Sehore News : वाराणसी काशी के लिए तीर्थ यात्रियों को लेकर रवाना हुई विशेष ट्रेन
विधायक सुदेश राय एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने दी तीर्थ यात्रियों को शुभकामनाएं
सीहोर। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत वाराणसी, काशी के लिए सीहोर रेलवे स्टेशन से तीर्थ यात्रियों को लेकर विशेष रेल रवाना हुई। इस अवसर पर रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक सुदेश राय एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक सुदेश राय एवं अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वृद्धजनों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना चलाई जा रही है। उन्होंने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए तीर्थ यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को शुभकामनाएं दीं तथा सभी तीर्थ यात्रियों की मंगलमय यात्रा की कामना की। कार्यक्रम के दौरान राजकुमार गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर आनंद सिंह राजावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर तीर्थ यात्रियों को फूल माला पहनाकर उनका अभिवादन किया गया। इस दौरान तीर्थ यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के चेहरे पर तीर्थ यात्रा की खुशी देखते ही बनती थी। तीर्थ यात्रा पर जाने वाले तीर्थ तीर्थ यात्री मदनलाल प्रजापति, दुल्हे सिंह, दुलारी बाई, गायत्री त्यागी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हमारे लिए श्रवण कुमार की तरह कार्य कर रहे हैं। जिस प्रकार श्रवण कुमार ने अपने माता-पिता को सभी तीर्थों के दर्शन कराए थे, उसी प्रकार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी हमारे बेटे की तरह हमें तीर्थ यात्रा कराने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से हमें आज वाराणसी काशी जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। सभी यात्रियों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद दिया है।