सलकनपुर में नवरात्रि की धूम: मां विजयासन के स्वागत में उमड़े श्रद्धालु

सीहोर। शक्ति की भक्ति का महापर्व शारदीय नवरात्रि आज सोमवार से आगाज हो गया है। इस बार यह पर्व 9 की बजाय 10 दिन का होगा। पर्व को लेकर प्रसिद्ध सलकनपुर देवीधाम में खास तैयारियां की गई हैं। मां विजयासन के दरबार में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है, खासकर पहले दिन करीब 50 हजार भक्तों के आने का अनुमान है।
विप्रजनों के अनुसार मां दुर्गा का वाहन हर साल सप्ताह के पहले दिन पर निर्भर करता है। इस बार नवरात्रि आज सोमवार से शुरू हुई है, जिसका मतलब है कि मां गज वाहन ‘हाथी’ पर सवार होकर आई हैं। यह बहुत शुभ और समृद्धिदायक है।
21 घंटे खुले रहेंगे मंदिर के पट
सलकनपुर में भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं। सलकनपुर देवीधाम के पट नौ दिनों तक रोजाना 21 घंटे खुले रहेंगे। मंदिर सुबह 3 बजे खुलेंगे और रात 12 बजे बंद होंगे। इस दौरान माता रानी की प्रतिदिन पाँच बार आरती की जाएगी।
200 पुलिसकर्मी तैनात
सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और प्रशासन का अमला तैनात रहेगा। सीसीटीवी कैमरों से भी पूरे परिसर की निगरानी की जाएगी। रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे के अनुसार भक्तों की सुरक्षा के लिए करीब 200 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
भक्तों में उत्साह, जिले में 200 स्थानों पर सजे पंडाल
बता दें सलकनपुर देवीधाम अपनी प्राचीनता के कारण पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है और यहां साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन नवरात्रि के दौरान यह संख्या हजारों में पहुंच जाती है। इधर जिले में करीब 200 से अधिक सार्वजनिक स्थानों पर भी माता रानी की प्रतिमाएं विराजित की जाएंगी।