Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

लापरवाही ले रही जान, करंट लगने से एक की मौत, दो घायल

रेहटी थाने में मर्ग हुआ कायम, वेयरहाउस संचालक की सामने आई लापरवाही

रेहटी। मनमानी, लापरवाही के कारण लोेगों की जानेें जा रही है। ऐसी ही लापरवाही रेहटी में भी सामनेे आई है, जहां पर वेयरहाउस संचालक की लापरवाही के कारण एक व्यक्ति की करंट लगने से मौैत हो गई तो वहीं दो अन्य घायल हो गए। घायलों में भी एक की हालत गंभीर है, जिसे भोेपाल रेफर किया गया है। इधर रेहटी-नयागांव रोड पर ठेकेदार की लापरवाही के कारण एक व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार रेहटी थाना अंतर्गत ग्राम ककरदा के करीब ओमप्रकाश कुशवाह का वेयर हाउस निर्माणाधीन है। इस निर्माणाधीन वेयरहाउस में बेल्डिंग का काम कर रहे तीन लोगोें को करंट लग गया। इस हादसे में अशोक पिता रामप्रसाद विश्वकर्मा निवासी रेहटी की मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर है और उसे भोपाल रिफर किया गया है। बताया जा रहा है कि वेयर हाउस के पास से 11केवी की लाइन निकली हुई है। यहीं पर वेयर हाउस का कार्य भी चल रहा है। इसमें बेेल्डिंग कर रहे तीन लोग लोहे की सीढ़ी लगाकर कार्य कर रहे थे, तभी वे 11केवी लाइन की चपेट में आ गए। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलतेे ही एमपीईबी एवं रेहटी थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंची एवं हादसे का शिकार हुए तीनों युवकों कोे रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया। डॉक्टरोें ने जांच के बाद एक व्यक्ति अशोक पिता रामप्रसाद विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया, वहीं हादसे में घायल एक अन्य युवक को भोपाल रिफर किया गया। एक अन्य घायल का रेहटी अस्पताल में ही इलाज चल रहा है।
सामने आई वेयरहाउस संचालक की लापरवाही-
करंट लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एमपीईबी एवं पुलिस की टीम ने प्रारंभिक जांच की है। इसमें वेयरहाउस संचालक की लापरवाही सामने आई है। दरअसल वेयर हाउस केे पास से 11केवी की लाइन निकली हुई हैै और वहीं पर वेयर हाउस का निर्माण कराया गया है। वहां काम कर रहे लोगों को भी ये नहीं बताया गया। यही कारण रहा कि तीन युवकों को करंट लग गया। हालांकि घटना की सूचना के बाद एमपीईबी ने रेहटी थाने एवं एसडीएम कार्यालय को लिखित में सूचना दे दी है। इधर रेहटी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
रेहटी-नयागांव रोड पर डिवाइडर से टकराया युवक घायल-
रेहटी-नयागांव रोड पर नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है। यहां पर ठेकेदार द्वारा बीच सड़क में डिवाइडर रख दिया गया। इससे एक युवक टकराकर घायल हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button