जुआं खेलते हुए पकड़ाए सरकारी मुलाजिमों पर अब तक नहीं हुई कार्रवाई

रेहटी पुलिस ने पकड़ा था 13 जुआरियों को, 11 लाख 80 हजार की राशि भी हुई थी जप्त

सीहोर। जिले की रेहटी तहसील में जुआं खेलते हुए पकड़ाए सरकारी मुलाजिमों पर अब तक कार्रवाई नहीं हो सकी है। इससे जहां जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं तो वहीं इन कर्मचारियों के भी हौंसले बुलंद हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों जिले की रेहटी थाना पुलिस ने तहसील मुख्यालय के करीबी गांव मांजरकुई के पास बने एक खेत स्थित फार्महाउस पर कार्रवाई करते हुए 13 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा था। पुलिस ने इनके पास से 11 लाख 80 हजार रूपए एवं ताश की गड्डी सहित अन्य सामग्री भी बरामद की थी। इस कार्रवाई में जहां कई प्रतिष्ठित समाजसेवी पकड़ाए थे तो वहीं तीन सरकारी कर्मचारी भी इस कार्रवाई में पकड़ाए थे। इनमें से दो कर्मचारी तो ग्रामीण एवं पंचायत विकास विभाग के कर्मचारी हैं, तो वहीं एक सहकारिता विभाग के तहत आने वाली सहकारी समिति का लिपिक है। बताया जा रहा है कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के दो कर्मचारियों में से एक कर्मचारी जनपद पंचायत भैरूंदा में अटैच है तो वहीं एक बालागांव पंचायत में सचिव के पद पर है। सहकारी समिति के पकड़ाए गए कर्मचारी की नियुक्ति डिमावर सहकारी समिति में बताई जा रही है। सभी के खिलाफ रेहटी थाने में नामजद एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। इसके बाद भी इन पर अब तक कार्रवाई नहीं हो सकी है।
इनका कहना है-
अब तक इस संबंध में संबंधित थाने से कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई है। जानकारी बुलाकर कार्रवाई की जाएगी।
– प्रबल अरजरिया, सीईओ, जनपद पंचायत, भैरूंदा
मामला संज्ञान में आया है। जानकारी बुलाकर इसकी जांच कराकर कार्रवाई करेंगे।
– पीएन यादव, सीईओ, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, सीहोर

Exit mobile version