
सीहोर। सीहोर नगर के 69 विकास कार्यों के भूमिपूजन के अवसर पर टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक सुदेश राय ने विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। साथ ही कार्यक्रम में नगर की स्वच्छता को बनाए रखने 10 कचरा गाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर विधायक सुदेश राय ने कहा कि सीहोर नगर के विकास, स्वच्छता एवं सभी आधारभूत संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इन कार्यों के पूर्ण होने पर सीहोर नगर की आम जनता को इसका लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि नगर में शुरू किए गए सभी विकास कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण किया जाएगा, इसके लिए अधिकारियो को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शहर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
इनकी मिलेगी सीहोर को सौगात-
विधायक सुदेश राय ने बताया कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण एवं निपटान कार्य के लिए 8 करोड़ 35 लाख रूपए, मल्टीपरपस जिम एवं स्वीमिंग पुल का निर्माण रेशम केन्द्र के पास 3 करोड़ 65 लाख, 500 सीटर सुसज्जित ऑडिटोरियम हॉल टाउन हॉल के पास 4 करोड़ 43 लाख, व्यवसायिक भवन निर्माण भोपाल नाके के पास 1 करोड़ 88 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक, भवन निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, अनेकों स्थान पर सीसी रोड, नाली निर्माण कार्य, पेवर ब्लॉक कार्य, दुकान निर्माण, सुलभ शौचालय, रिटेनिंग वाल निर्माण कार्य, श्रद्धांजलि शेड निर्माण कार्य, आंगनबाड़ी भवन, बाउण्ड्रीवॉल, डामरीकरण कार्य, पुलिया निर्माण, चबूतरा निर्माण सहित नगर के सभी 35 वार्डों में कुल 69 निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात मिलेगी। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में प्रदेश के विकास के साथ ही नगरों का भी तेजी से विकास हो रहा है और लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम में सीताराम यादव, राजकुमार गुप्ता, अरूणा राय, दामोदर राय, प्रिंस राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।