News

Noise ने ग्राहकों के लिए लॉन्च की Noise ColorFit Pro 3 Alpha वॉच

वियरेबल ब्रांड Noise ने ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में अपनी नई वॉच Noise ColorFit Pro 3 Alpha को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस वॉच में कंपनी की तरफ से वॉइस कॉलिंग, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और इन-बिल्ट Alexa सपोर्ट जैसी खूबियां देखने को मिलेंगी। आइए आपको Noise ColorFit Pro 3 Alpha की भारत में कीमत से लेकर फीचर्स तक की जानकारी देते हैं।

इस Noise Watch में कंपनी ने 500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 1.69 इंच की टच स्क्रीन दी है जो 240 x 280 पिक्सल रिजॉल्यूशन ऑफर करती है। इस वॉच में ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी ने वॉइस कॉलिंग फीचर भी दिया है जिसकी मदद से आप कॉल्स को आंसर, कॉन्टैक्ट्स को स्टोर और रिसेंट हिस्ट्री से कॉल्स को मिला सकेंगे।

इस वॉच में इन-बिल्ट स्टोरेज है जिसकी मदद से ग्राहक 80 सॉन्ग तक स्टोर कर सकते हैं और वॉच में ही इन्हें प्ले कर सकते हैं। इस वॉच में 100 स्पोर्ट्स मोड्स तक देखने को मिलेंगे।

हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इस वॉच में SpO2 यानी ब्लड ऑक्सीजन और 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर, स्ट्रैस मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग, फीमेल हेल्थ ट्रैकर और टेंपरेचर सेंसर दिया गया है। वॉइच इन-बिल्ट ऐलेक्सा वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आती है।

सिंगल चार्ज में ये लेटेस्ट Noise Smartwatch में 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है जो मैग्नेटिक चार्जर के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि, वॉच को फुल चार्ज होने में 30 मिनट का ही समय लगता है। ये वॉच एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही डिवाइस के साथ कम्पैटिबल है।

इस Noise Smartwatch की कीमत 5,499 रुपये तय की गई है और इस वॉच की बिक्री 25 मार्च दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी। वॉच पांच रंगों में उतारी गई है, ग्रीन, ब्लैक, पिंक, ग्रे और टील।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button