Nokia Classic फोन्स आज तक लोग करते हैं इनका इस्तेमाल
नोकिया के क्लासिक फोन इतने पॉपुलर हुए थे कि आज तक लोगों के जेहन में इनकी यादें बरकरार हैं। जिस दौर में नोकिया के क्लासिक फोंस लांच हुए थे उस दौरान इनकी टक्कर का और कोई फोन मार्केट में मौजूद नहीं था बहुत से लोग जिन्होंने यह फोन इस्तेमाल नहीं किए उन्हें आज भी यह समझ में नहीं आता कि आखिर इन्हें क्यों इतना पसंद किया जाता था। अगर आप भी ऐसे फोन यूजर्स में से हैं जिन्होंने नोकिया के क्लासिक फोन इस्तेमाल नहीं किए हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों यह इतने पॉपुलर थे और लाखों की संख्या में इनकी बिक्री होती थी और यह हाथों-हाथ बिकते थे।
मजबूती
अगर बात करें मजबूती की तो नोकिया क्लासिक फोन इस तरह से तैयार किए जाते थे कि यह अगर ऊंचाई से भी जमीन पर गिर जाए तो इनमें किसी तरह का डैमेज नहीं होता था। इतना ही नहीं कई मौकों पर तो यह भी देखा गया है कि पानी में गिरने के बावजूद भी यह पूरी तरह से ठीक रहते थे और इनमें किसी तरह की खराबी नहीं होती थी। इन्हें तैयार करने के लिए हाई क्लास प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता था जो काफी मजबूत तो होती थी साथ ही साथ फ्लैक्सिबल भी होती थी।
स्टाइलिश डिजाइन
नोकिया क्लासिक फोंस भले आज से एक दशक पहले पॉपुलर हुआ करते थे लेकिन इन्हें युवाओं को देखते हुए डिजाइन किया गया था और यह अपने समय से आगे के डिजाइन के साथ लांच किए गए थे और यही रीजन था कि इन्हें युवाओं में काफी पसंद किया जाता था साथ ही साथ हर उम्र के लोग इन्हें पसंद करते थे और इनमें कई कलर ऑप्शन भी दिए जाते थे जिससे यूजर्स के पास अपना पसंदीदा रंग चलने का ऑप्शन रहता था।
बेहतरीन फीचर्स
नोकिया के क्लासिक फोंस में बेहतरीन फीचर्स ऑफर किए जाते थे जो यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था। इन फीचर्स में कैमरा से लेकर म्यूजिक और गेम्स वगैरह शामिल थे और यही कारण था कि यूजर्स के बीच इन फोंस का कोई मुकाबला नहीं था।
किफायती कीमत
नोकिया के फोंस हर रेंज में उपलब्ध थे जिससे ग्राहकों को इन्हें खरीदने के लिए ज्यादा कीमत नहीं चुकानी पड़ती थी और उनकी जेब पर बोझ नहीं पड़ता था। ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से सस्ता या महंगा फोन चुन सकते थे।