Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीविशेषसीहोर

अब बिना बताए कार्यालय से गायब रहे तोे होगी कार्रवाई

टीएल बैठक में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर नेे दिए निर्देेश, होगी सख्त कार्यवाही

सीहोर। जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की गतिविधियों के साथ ही सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त होने वाली शिकायतों के निराकरण की समीक्षा भी की गई। बैठक के दौरान अनेक विभागों के ब्लॉक-तहसील स्तर के अधिकारियों की अपने कार्य क्षेत्र पर तथा एसडीएम, तहसील कार्यालय में नहीं जाने तथा अनुपस्थित रहने की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के सभी एसडीएम को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने सभी एसडीएम को प्रति सप्ताह अथवा पाक्षिक आवश्यकतानुसार बैठक आयोजित कर सभी ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्षेत्र में अनुपस्थित पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
एसडीएम-तहसीलदार करें डोर-टू-डोर सर्वें का निरीक्षण-
बैठक में कलेक्टर ने हितग्राहियों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए शुरू किए जा रहे जन समस्या निवारण शिविरों के लिए 16 सितंबर तक हर गांव-हर वार्ड में डोर-टू-डोर पहुंचकर सर्वें कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार को ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्र में किए जा रहे डोर-टू-डोर सर्वें कार्य का निरीक्षण करने के साथ ही ब्लॉक स्तर पर सर्वें की समीक्षा करने के निर्देश दिए, ताकि सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा सकें। उन्होंने सभी एसडीएम को ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों के लिए शिविरों का कैलेण्डर बनाकर समुचित प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
जिले में 35725 मीट्रिक टन मूंग की खरीदी-
मूंग उपार्जन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री ठाकुर ने सभी किसानों से नियमानुसार मूंग उपार्जन किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपार्जन के साथ ही उन्होंने भुगतान भी शीघ्र कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को कहा। उन्होंने उपार्जन के दौरान आने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कृषि विभाग के उप संचालक ने जानकारी दी कि 17 हजार किसानों से 35725 मीट्रिक टन मूंग की खरीदी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 25427 किसानों को एसएमएस भेजे गए हैं।
पात्र व्यक्तियों को मिले राशन-
कलेक्टर ने खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान सभी राशन दुकानें समय पर खुलने तथा सभी हितग्राहियों को निर्धारित मात्रा में राशन दिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने आंगनबाड़ियों में मिलने वाले मध्यान्ह भोजन तथा टीएचआर की नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।
149969 व्यक्तियों को लगाया गया प्रिकॉशन डोज-
टीकाकरण महाअभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए प्रारंभ किए गए कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के तहत जिले के सभी पात्र व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन (बूस्टर) डोज लगाई जा रहे हैं। बैठक में जानकारी दी गई कि अभी तक 149969 व्यक्तियों को बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने वैक्सीनशन कार्य की तहसीलवार समीक्षा करते हुए वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाने के निर्देश दिए।
546395 लोगों के बनाए आयुष्मान कार्ड-
बैठक में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा करते हुए जिले के शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड तेजी से बनाने के निर्देश दिए, जिससे सभी लोगों को योजना का लाभ दिलाया जा सके। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में कुल 546395 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। साथ ही 310558 आयुष्मान कार्ड बनाए जाना शेष है। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश में ऊर्जा की बचत एवं जलवायु परिवर्तन के पर्यावरणीय दुष्प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से प्रदेश शासन द्वारा ऊर्जा साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है। ऊर्जा साक्षरता अभियान में 22774 व्यक्तियों के पंजीयन किए जा चुके हैं। अंकुर अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अभियान के तहत पौधारोपण एवं वायुदूत एप पर फोटो अपलोड करने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को समन्वय कर अंकुर अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर पंजीयन कराते हुए पौधरोपण कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पौधरोपण के साथ ही उनकी सुरक्षा तथा देखभाल भी सुनिश्चित करें, ताकि पौधे वृक्ष का रूप ले सकें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय, वंदना राजपूत सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button