
रेहटी. सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए इस समय जिलेभर में बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। अब यह बुलडोजर रेहटी में भी चला। यहां पर रेहटी के पुराने बस स्टैंड से नयागांव के रास्तेे पर अतिक्रमण था। इसके अलावा सुलभ काम्पलेक्स भी इसी रास्तेे पर बना हुआ था, जिस पर भी बुलडोेजर चलाया गया। इसी मार्ग पर भाजपा का कार्यालय भी बनना है, जिसके लिए पिछले दिनोें रेहटी के एक दिवंगत भाजपा नेता के पुत्रों ने जमीन दान दी है। इसी जमीन के आसपास उनकी भी जमीनें लगी हुईं हैं।
रेहटी नगर को मिनी स्मार्टसिटी बनाने की कवायद चल रही है। इसके लिए यहां पर विकास कार्यों कोे लेकर काम शुरू हो रहे हैैं तोे वहीं सड़कों को भी चैैड़ा किया जा रहा है। इसकेे अलावा रेहटी में सरकारी जमीन पर भी बड़ी संख्या में लोगों ने अतिक्रमण करकेे रखा हुआ है। अब इस अतिक्रमण कोे भी हटानेे की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसी कड़ी में रेेहटी केे पुराने बस स्टैंड केे पास बने सुलभ काम्पलेक्स एवं एक होटल को बुलडोजर से ढहा दिया गया। यहां से नयागांव केे लिए रोड बनाया जाएगा। हालांकि इस अतिक्रमण को हटाने की कवायद लंबे समय से चल रही थी, लेकिन बीच में इस पर स्टे ले लिया गया था, जिसके कारण यहां पर काम शुरू नहीं हो सका। इसके बाद नगर परिषद ने सभी तकनीकी परेशानियोें को सुलझाकर अतिक्रमण हटाने का रास्ता साफ कर दिया।
अधिकारियोें की मौजूदगी में चला बुलडोजर-
रेहटी के पुरानेे बस स्टैंड से नयागांव के लिए बनाए जाने वाले मार्ग सेे अतिक्रमण हटानेे के दौैरान रेहटी तहसील के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। तहसीलदार केएल तिलवारी, नायब तहसीलदार जयपाल सिंह उइके, थाना प्रभारी अरविंद कुमरे, नगर परिषद के सीएमओ वैभव देशमुख सहित राजस्व अमला, नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारियोें सहित पुलिस प्रशासन की मौजूदगी मेें यहां पर बुलडोजर चलाया गया।
इसी मार्ग पर बनना है भाजपा कार्यालय-
रेहटी में सलकनपुर मंडल का भाजपा कार्यालय भी बनना है। अभी यह कार्यालय भाजपा नेता के घर से संचालित हो रहा हैै। पिछले दिनों मुख्यमंत्री के जन्मदिन केे अवसर पर सलकनपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यालय के लिए रेहटी नगर के दिवंगत भाजपा नेता के बेेटोें नेे जमीन दान दी थी। उन्होंने मुख्यमंत्री को दानपत्र भी सौंपा था, तभी से इस जमीन को खाली कराने की तैयारियां चल रही थीं। हालांकि इसमें कई तरह के पेंच भी आए, लेकिन नगर परिषद ने जमीन को खाली कराने में सफलता प्राप्त कर ली।
एकमात्र सुलभ काम्पलेक्स था, अब वह भी टूटा-
रेहटी के पुराने बस स्टैंड पर एकमात्र सुलभ काम्पलेक्स था, जिसे भी बुलडोेजर से ढहा दिया गया है। अब सबसेे ज्यादा परेशानियां यहां से आनेे-जाने वाले यात्रियों को आएगी। इसके अलावा स्थानीय व्यापारियों के लिए भी यही एकमात्र सहारा थी। यहां बता दें कि रेहटी से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री बसों के अलावा अन्य वाहनों सेे भी लोगों का आना-जाना लगा रहता है। अब जब तक नया सुलभ काम्पलेक्स नहीं बनेेगा, तब तक लोगों को परेशानियां आएंगी।
इनका कहना है-
रेहटी से नयागांव केे लिए रोड निकाला जाना है। इस पर लंबे समय सेे अतिक्रमण था। यह जमीन सरकारी जमीन है औैर इसकोे खाली करनेे के लिए कई बार नोटिस भी दिए गए, लेकिन अतिक्रमणकारियों नेे इसे खाली नहीं किया। अब इस सरकारी जमीन को मुक्त कराया गया है।
– वैभव देशमुख, सीएमओ, नगर परिषद, रेहटी