Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

अब सटोरियों पर शामत, रेहटी पुलिस ने की कार्रवाई, फिर भी नहीं थम रहा रेहटी में सट्टे का कारोबार

28400 की नगदी, पेन, केलकूलेटर सहित अन्य सामग्री जप्त, पुलिस ने की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

रेहटी। रेहटी तहसील में चल रहे अवैध कार्य एवं इनको करने वाले अवैध कारोबारियों को लेकर अब सख्ती की जा रही है। यही कारण है कि पहले रेहटी पुलिस ने बड़े जुएं फड़ पर कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में आरोपियों एवं इनके पास से नगदी एवं गाड़ियां जप्त की थी तो वहीं अब सटोरियों पर भी शामत आने लगी है। रेहटी नगर सहित आसपास के क्षेत्र में चल रहे सट्टे को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक सटोरियों को पकड़ा है एवं उसके पास से 28400 रूपए की नगद राशि, एक रजिस्टर, पैन व ओरेवा कंपनी का केलकुलेटर जप्त किया है। हालांकि रेहटी नगर सहित आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में सटोरिए सट्टेबाजी का धंधा चला रहे हैं। कई पुराने सट्टेबाज अब अपने दूसरे साथियों के नाम से सट्टे का कारोबार संचालित कर रहे हैं। इनके कारण कई लोग बरबाद हो रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम को लेकर दिए गए निर्देशों के तहत एएसपी गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों रेहटी थाने में पदस्थ जीवनसिंह कीर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति राधाकृष्ण मंदिर के पास सट्टा अंक लिखकर अवैध रूप से लोगों से रुपए लेकर सट्टा खिला रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विकास ठाकुर पिता लक्ष्मीनारायण ठाकुर उम्र 34 साल निवासी वार्ड क्रमांक 5 रेहटी का होना बताया। आरोपी के विरूद्ध थाना रेहटी में अपराध क्रमांक 69/25 धारा 4 (क) सट्टा एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी जीवनसिंह कीर, फूलसिंह, लवकेश जाट, मनीषा, आमीन शाह, विकास नागर की सराहनीय भूमिका रही।
नहीं थम रहा रेहटी नगर में सट्टे का कारोबार –
रेहटी नगर सहित आसपास के क्षेत्र में सट्टे का कारोबार लगातार फलफूल रहा है। कई लोग इस अवैध धंधे में शामिल होकर लोगों को बर्बाद करने में जुटे हुए हैं। कई पुराने सटोरिए अपने दूसरे साथियों के नाम से इस काम को अवैध रूप से संचालित करने में लगे हुए हैं। रेहटी नगर सहित आसपास के क्षेत्र में यह काम जमकर चलाया जा रहा है। हालांकि पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है, लेकिन असली सटोरियों तक पुलिस के हाथ भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। इन सटोरियों के कारण कई युवा इस धंधे में लिप्त हो गए हैं। कई युवाओं ने अपना भविष्य एवं जिंदगी भी बर्बाद कर ली है। अब पुलिस से सभी को उम्मीद है कि इन सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर इनके अवैध धंधों को बंद कराएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button