अब तीन युवकों के लिए फरिस्ते बनकर आए ये जवान…

सीहोर। जिले के प्रसिद्ध नर्मदा तट आंवलीघाट पर जहां एक दिन पहले भाई, बहन और एक 2 वर्षीय बालिका को नर्मदा नदी में डूबने से पुलिस, होमगार्ड और गोताखोरों ने बचाया तो वहीं अब भोपाल के तीन युवकों के लिए भी यह जवान फरिश्ता बनकर आए। दरअसल भोपाल के तीन युवक गुरुवार को स्नान करने के लिए आवलीघाट पहुंचे थे। इस दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे, तभी वहां तैनात होमगार्ड के जवानों ने उनको देखा और तुरंत उनकी जान बचाने के लिए मुहिम शुरू कर दी। युवक यहां से स्नान करके सलकनपुर दर्शन के लिए जाने वाले थे, लेकिन वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। युवकों को डूबता देख घाट पर तैनात एसडीईआरएफ एवं होमगार्ड के जवानों ने बिना विलंब किए युवकों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया।

Exit mobile version