Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

जैत में अफसरों का जमावड़ा, सीएम की घोषणाओं पर समीक्षा

मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की समीक्षा को लेकर कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारी पहुंचे जैत

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जैत के ग्राम दिवस एवं उससे पहले की गई घोषणाओं पर अमल को लेकर कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य विभागों के जिलाधिकारियों का जमावड़ा जैत की ग्राम पंचायत भवन में लगा। पिछले 15 दिनों में दूसरी बार अधिकारियों ने जैत पहुंचकर कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान स्वच्छता अभियान, पेयजल, निर्माण कार्य सहित कई अन्य कार्यों की समीक्षा की गई।
बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर सहित अन्य विभागों के जिलाधिकारी मुख्यमंत्री के गृह ग्राम जैत पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने पंचायत भवन के सभाग्रह में बैठकर मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की समीक्षा की एवं समय-सीमा में कार्य पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान स्वच्छता अभियान को लेकर स्थिति जानी। दरअसल मुख्यमंत्री ने जैत के ग्राम दिवस पर स्वच्छता अभियान को लेकर विशेष जोर दिया था। इस दौरान मुख्यमंत्री के छोटे पुत्र कुणाल ने हर घर में डस्टबिन रखने का कहा था। समीक्षा के दौरान बताया गया कि गांव के लगभग सभी 250 घरों में दो-दो डस्टबिन रखवाए गए हैं, ताकि लोग सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग एकत्रित करें। इसके अलावा गांव में नाडेप कार्य को लेकर भी बताया गया कि यह भी पूरा हो गया है। पेयजल को लेकर कलेक्टर के साफ निर्देश हैं कि किसी भी पानी की समस्या नहीं आनी चाहिए।
निर्माण कार्यों पर धीमी गति-
मुख्यमंत्री ने गांव में सामुदायिक भवन सहित अन्य निर्माण कार्यों को लेकर भी घोषणा की थी, लेकिन इन निर्माण कार्यों की गति बेहद धीमी है। इसको लेकर कलेक्टर ने भी नाराजगी जाहिर की है। हालांकि जनपद पंचायत बुदनी के अधिकारियों द्वारा बताया गया है निर्माण कार्य समय सीमा में करा दिए जाएंगे।
अगले सप्ताह में फिर पहुंचेंगे अधिकारी-
बताया जा रहा है कि कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान कुछ मुद्दों पर तो खुशी जाहिर की है, लेकिन कई ऐसे कार्य भी थे, जिन पर एक सप्ताह का समय दिया है। सूत्रों की मानें तो कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी अगले सप्ताह फिर जैत में पहुंचकर कार्यों की समीक्षा करेंगे। इससे पहले अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर के नेतृत्व में भी पिछले माह समीक्षा बैठक जैत में की गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button