बसंत पंचमी के शुभ दिन में इछावर में गूंजी शहनाइयां, 200 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने नव दंपतियों को दिया आशीर्वाद, सामूहिक कन्या विवाह एवं निकाह संपन्न, 173 जोड़ों ने लिए फेरे, 27 जोड़ों का पढ़ा गया निकाह

सीहोर। ज्ञान और उल्लास के पर्व बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शुक्रवार को इछावर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत खुशियों का मेला लगा। नगर में आयोजित भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन में इछावर क्षेत्र के 200 जोड़े एक दूजे के हुए। इस शुभ घड़ी में जहाँ 173 हिंदू जोड़ों ने वैदिक मंत्रोचार के साथ अग्नि के फेरे लिएए वहीं 21 जोड़ों का निकाह पूरी रस्मों के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा शामिल हुए। उन्होंने पांडाल में पहुंचकर नव-विवाहित जोड़ों पर पुष्प वर्षा की और उन्हें सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी का दिन नई शुरुआत के लिए सबसे श्रेष्ठ है और इन जोड़ों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया है।
योजनाओं से सशक्त परिवार
समारोह को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार का संकल्प अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा आज गरीब का बेटा-बेटी शान से विवाह कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास से पक्का मकान मिल रहा है, आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज और उज्ज्वला से धुएं से मुक्ति मिली है। लाड़ली लक्ष्मी और लाड़ली बहना जैसी योजनाओं ने महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाया है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रचना मेवाड़ा, जनपद अध्यक्ष रेखा जगदीश पटेल, उपाध्यक्ष नीलू शंकर जायसवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और दूल्हा-दुल्हन के परिजन मौजूद रहे।



