मंत्री सारंग के जन्मदिन पर नपाध्यक्ष राठौर ने शिव वाटिका में रोपे 21 पौधे

सीहोर। सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सभी शुभचिंतकों एवं कार्यकर्ताओं से अपना जन्मदिन वर्चुअल और सादगीपूर्ण मनाने की अपील की थी, इसे लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने शहर के टाउन हाल पर स्थित शिव वाटिका में 21 पौधों का रोपण कराया। इस मौके पर नपाध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि पौधा रोपण करने का सिलसिला आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।
गौरतलब है कि प्रदेश के मंत्री श्री सारंग ने सभी से आग्रह किया कि जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए पेड़ लगाएं और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को सशक्त करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी का सामूहिक दायित्व है और आज के समय में हर नागरिक को प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। इस आह्वान को सार्थक करने के लिए नपाध्यक्ष श्री राठौर के द्वारा पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें मुख्य रूप से भाजपा नेता सन्नी महाजन, अर्जुन राठौर, नरेन्द्र राजपूत, प्रदीप गौतम, कमलेश राठौर, लोकेन्द्र वर्मा, हरिओम दाऊ, रोहित यादव, अशुतोष त्यागी, दिनेश कटारिया, प्रेमलता राठौर, सीमा सक्सेना, प्रीति सोनी आदि शामिल रहे।



