पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल के आग्रह पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कोठरी में भी मनाई महादेव की होली
कोठारी आगमन पर हुआ भव्य स्वागत-सत्कार

सीहोर। पांच दिवसीय होली महोत्सव के अंतर्गत सीहोर जिले में महादेव की होली खेली जा रही है। इसी कड़ी में पंडिप प्रदीप मिश्रा द्वारा लगातार जिलेभर के नगरों में जाकर महादेव की होली मनाई जा रही है। शनिवार को महादेव की होली का आयोजन आष्टा नगर में भी रखा गया, लेकिन उससे पहले इछावर के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल के आग्रह पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कोठरी में रूककर शिव
मंदिर में पूजा-अर्चना कर महादेव को जल चढ़ाया। इसके बाद नगरवासियों के साथ महादेव की होली खेली। इस दौरान जमकर गुलाल उड़ाया गया। नगरवासियों ने पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ महादेव की होली खेलकर खुद को धन्य बनाया। इससे पहले कोठरी नगर आगमन पर पंडित प्रदीप मिश्रा का फूलोें की वर्षा कर भव्य स्वागत-सत्कार भी किया गया। इसके बाद महादेव की होली का सिलसिला शुरू हुआ। इस मौके पर पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने कहा कि विश्व विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने होली पर की जाने वाली हुड़दंग को समाप्त करते हुए होली के पावन पर्व को आस्था से जोड़कर महादेव की होली में परिवर्तन किया है। आज पूरे मालवा में नई परंपरा अनुरूप भक्ति से सरोबर होली मनाई जा रही है। पंडित श्री मिश्रा ने इस मौके पर कहा कि उनका प्रयास है कि भक्ति सरल हो जाए। जन-जन आसानी से भोले से जुड़ जाए। एक लौटा जल शिवजी पर चढ़ाने की आदत हमारे रोज की दिनचर्या में हो जाए, यही हमारा प्रयास है। इस दौरान पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल, राधेश्याम दलपती, नेपाल पटेल, मुकेश दांगी, गोपाल सिंह मंडलोई, राजपाल खेरी, आनंद सेठ सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।



