Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीराजनीतिकरेहटीविशेषसीहोर

Sehore News : युवा एवं चुनाव जीतने वाले चेहरोें को ही मिलेगा टिकट: आलोक शर्मा

भाजपा मनाएगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोेदी के आठ सालों को लेकर सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण पखवाड़ा

सीहोर। नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा युवा एवं चुनाव जिताउ चेहरों को चुनावी मैैदान में उतारेगी। इस बार चुनाव में उन्हीं उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा, जो चुनाव जीता सकें। भाजपा में नेताओें की दूसरी लाइन तैयार हो, इसके लिए अब चुनावों में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका दिया जाएगा। ये बातेें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व महापौर भोपाल आलोक शर्मा ने कही। वे सीहोर स्थित क्रिसेंट रिसोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ सालों कोे लेकर सेवा, सुशासन, करीब कल्याण पखबाड़ा को लेकर पत्रकारोें से चर्चा कर रहे थे। पत्रकारों के सवालों केे जबाव में उन्होंने ये बात कही।
8 साल में संकल्प से सिद्धि की यात्रा का अमिट इतिहास लिखा-
8 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी सरकार ने हमेशा गरीब कल्याण को प्राथमिकता दी है। केंद्र सरकार की हर योजना और हर नीति के पीछे गरीब रहा है। सेवा सुशासन और गरीब कल्याण ही मोदी सरकार का लक्ष्य है। मोदी सरकार ने जन कल्याण के लिए जन भागीदारी के साथ जन सरोकार और समर्पित जन-जन की सरकार रही है। 2014 से पहले देश की बड़ी आबादी जिसमें खासकर महिलाएं थी, के बैंक खाते तक नहीं हुआ करते थे। देश का गरीब मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था का हिस्सा नहीं बन पाया था। मोदी सरकार के इन 8 सालों में इस देश में 45 करोड़ से ज्यादा जनधन के खाते खुलवाकर देश के गरीब को भी मुख्यधारा के अर्थ तंत्र का हिस्सा बनाया गया है। यह कार्य मोदी सरकार की अद्वितीय मिसाल है।
कांग्रेस के शासनकाल में गरीब को झुग्गी मिलती थी, अब मकान मिल रहे-
प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद से लंबे समय तक देश पर राज किया, सरकार चलाई। कांग्रेस की सरकारोें में गरीबोें को झुग्गी मिलती थी, लेकिन पिछले 8 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबोें को पक्के मकान बनवाकर दिए हैं। पिछले 8 सालों में देशभर में 2 करोड़ 39 लाख गरीब को उनके सपने के घर की चाबी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले 60 सालों में देश में सिर्फ 55 प्रतिशत घरों तक ही रसोई गैस की पहुंच हुआ करती थी। 2014 के बाद से मोदी सरकार ने अपने 8 सालों के कार्यकाल में देश के लगभग शत-प्रतिशत परिवारों को इस दायरे में लाने का सफल प्रयास किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 में भारत ने जान भी और जहान भी का संकल्प लेकर दुनिया के सामने अपने मानवतावादी दृष्टिकोण से परिचय कराया।
स्वर्णिम कालखंड रहा प्रधानमंत्री का अब तक का कार्यकाल-
पूर्व महापौर भोपाल आलोक शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार के 8 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो रहा है। यह 8 वर्ष भारत के लिए स्वर्णिम कालखंड रहा है। इस कार्यकाल में मोदी सरकार ने भारत को एक नई दिशा दी है और विकास के नए आयाम गढ़े हैं। मोदी सरकार ने गरीबों को सहारा दिया, महिलाओं में सुरक्षा और आत्मसम्मान के भाव को जागृत किया, युवाओं में अपार ऊर्जा का संचार किया, किसानों का विश्वास जगाया और आम नागरिकों के भरोसे और अपेक्षाओं को बढ़ाया है। इसके पीछे का कारण सिर्फ एक ही है कि लोगों ने पिछले 8 साल में अपनी अपेक्षाओं को पूरे होते मोदी जी के नेतृत्व में देखा है। देश में हो रहे बदलाव को महसूस किया है। नरेंद्र मोदी की सरकार के कार्यकाल में शासन की पद्धति बदली है, कार्य संस्कृति में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, राजनीति से परिवारवाद तुष्टीकरण और भेदभाव समाप्त हुआ है।
केंद्र की ही तरह गरीब कल्याण लक्ष्य है मप्र सरकार का-
आलोक शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार की ही तरह मप्र की शिवराज सिंह चौहान सरकार का भी लक्ष्य जनकल्याण है। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीब कल्याण का लक्ष्य लेकर काम कर रही है। हमारी सरकार ने तय किया है कि प्रदेश में कोई भूखा नहीं रहेगा, कोई व्यक्ति ऐसा नहीं होगा, जिसके सर पर छत न हो। न ही किसी गरीब का बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित रहेगा। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय सीहोर विधायक सुदेश राय, जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता, रवि नागले, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दामोदर राय, सीताराम यादव, जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, जिला कार्यालय मंत्री पंकज गुप्ता, नगर भाजपा अध्यक्ष प्रिंस राठौर, सह मीडिया प्रभारी हृदेश राठौर भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button