
बुदनी। सीहोर जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आॅपरेशन मुस्कान में अब बुदनी पुलिस ने भी सफलता प्राप्त की है। इस दौरान बुदनी पुलिस ने नाबालिग को बरामद करके आरोपी को भी पकड़ लिया है। सीहोर जिले में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत गुम नाबालिग को बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार इसी वर्ष 29 जनवरी को 16 वर्षीय अपहर्ता अपने घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। सूचना पर थाना बुधनी में अपराध क्रमांक 38/23 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। इसके बाद नाबालिग को खोजने के लिए बुदनी थाना प्रभारी विकास खिची की अगुवाई में पुलिस टीम ने जांच शुरू की। इस दौरान सूचना मिली कि नाबालिग औबेदुल्लागंज में है। इसके बाद पुलिस टीम ने 23 फरवरी को अपहर्ता को औबेदुल्लागंज से बरामद कर आरोपी रिंकू उईके को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।