गौहरगंज की दरिंदगी पर सीहोर में भी आक्रोश, बाजार बंद, राष्ट्रपति को पत्र लिख आरोपी के लिए मांगी ‘फांसी’

सीहोर। रायसेन जिले के गौहरगंज थाना क्षेत्र में 6 साल की मासूम बालिका के साथ हुई जघन्य बर्बरता की घटना ने सीहोर जिले में भी भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। बुधवार को सकल हिंदू समाज के आह्वान पर सीहोर शहर के बाजार पूरी तरह बंद रहे और शहर में सन्नाटा पसरा रहा। विहिप, बजरंग दल सहित विभिन्न व्यापारी संगठनों ने इस बंद को पूर्ण समर्थन दिया।
गौरतलब है कि शुक्रवार रात हुई इस दरिंदगी के बाद मासूम बच्ची भोपाल एम्स के आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। डॉक्टरों के अनुसार आरोपी की बर्बरता के कारण बच्ची को पूरी तरह ठीक होने में छह महीने का लंबा वक्त लग सकता है।
चौथे दिन भी फरार ‘दरिंदा’
पूरे क्षेत्र में आक्रोश का सबसे बड़ा कारण यह है कि जघन्य कृत्य को अंजाम देने वाला आरोपी सलमान उर्फ नजर घटना के चौथे दिन भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आरोपी ने बच्ची को टॉफी का लालच देकर अगवा किया था। आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर शहर का बाजार बाजार पूरी तरह बंद रहा।
राष्ट्रपति से मृत्युदंड की मांग
आक्रोशित सकल हिंदू समाज सीहोर ने बुधवार को इस मामले में कठोरतम कार्रवाई की मांग करते हुए सीधे राष्ट्रपति को एक पत्र भेजा है। इस पत्र में उन्होंने मुख्य रूप से फरार आरोपी सलमान को तत्काल गिरफ्तार करने और उसे सिर्फ मृत्युदंड की सजा दिए जाने की मांग की है। समाज ने इस घटना को वीभत्स बताते हुए कहा है कि इससे हिंदू समाज की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है।
स्थानीय गतिविधियों पर भी उठाए सवाल
समाज ने इस पत्र के माध्यम से गौहरगंज की घटना के अलावा सीहोर और आसपास के क्षेत्रों में हो रही अन्य कथित हिंदू विरोधी गतिविधियों की ओर भी प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है। पत्र में दो माह में घटित होने वाली निम्न घटनाओं का उल्लेख किया गया है जिसमें हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सीहोर और आष्टा स्थित पुष्प कल्याण हॉस्पिटल की आढ़ में ईसाई मजहब में धर्मांतरण के आरोप। सीहोर और आस पास के क्षेत्रों में लव जिहाद की घटनाएं निरंतर होने का आरोप। क्षेत्र में गौ तस्करी और गौ हत्या की घटनाएं भी लगातार हो रही हैं। सकल हिंदू समाज ने मांग की है कि कथित रूप से हिंदू विरोधी कार्य संचालित करने वाले विभिन्न समाजों के केंद्रों की जांच की मांग व दोषियों पर कठोर कार्रवाई की की मांग की है।



