चार साल से एक ही स्थान पर जमे पंचायतकर्मी हटेंगे
पंचायतों में होने वाले चुनाव से पहले चार साल से जमे पंचायतकर्मियों को हटाया जाएगा। पंचायतीराज संचालनालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी पंचायतों में निष्पक्ष निर्वाचन हो, इसके लिए ऐसे सचिव, रोजगार सहायकों को वहां से हटाया जाए, जो चार साल से एक ही स्थान पर पदस्थ हैं।
सीहोर। पंचायतों में होने वाले चुनाव से पहले चार साल से जमे पंचायतकर्मियों को हटाया जाएगा। इनमें पंचायत सचिव, रोजगार सहायक सहित अन्य शामिल हैं। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देेश के बाद पंचायतीराज संचालनालय ने सभी जिलों को पत्र जारी किया है। इसके बाद सीहोर जिले की सभी जनपद पंचायतों में इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई।
जिले में पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव को लेकर तैयारियों के बीच में सभी पंचायतों में पदस्थ ऐसे पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक जो चार साल से एक ही स्थान पर पदस्थ हैं, उन्हें हटाया जाएगा। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद पंचायतीराज संचालनालय ने पत्र भेजा है। जिले के सीहोर, आष्टा, नसरूल्लागंज, बुधनी और इछावर विकासखंडों में ऐसे पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों को लेकर सूची तैयार हो रही है, जो चार साल से एक ही पंचायत में जमें हैं।
निष्पक्ष चुनाव कराना प्राथमिकता-
पंचायतीराज संचालनालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी पंचायतों में निष्पक्ष निर्वाचन हो, इसके लिए ऐसे सचिव, रोजगार सहायकों को वहां से हटाया जाए, जो चार साल से एक ही स्थान पर पदस्थ हैं। इसके अलावा गृह पंचायत में पदस्थ सचिव व रोजगार सहायक को भी वहां से हटाकर अन्य किसी पंचायत में पदस्थ किया जाए। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद ने जारी आदेश में निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में ऐसे पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक को वहां से हटाया जाए, जहां वे तीन साल से अधिक समय से पदस्थ हैं।
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में आदर्श आचरण संहिता का हो पालन: हर्ष सिंह
राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। घोषणा के साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह ने टीएल बैठक के दौरान सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को इस आदर्श आचरण संहिता का पूरी तरह से पालन कराने के निर्देश दिए हैं, जिससे जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को चुनाव से संबंधित सौंपे गए दायित्वों का पूरी गंभीरता से निर्वहन करने के लिए कहा। इसके लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश भी दिए। सीईओ हर्ष सिंह ने मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्व सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। मतदाता सूची का प्रकाशन के साथ ही नामांकन और मतगणना के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने उपार्जन की जानकारी लेते हुए किसानों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए उपार्जन के केन्द्रों में सभी जरूरी इंतजाम के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों की लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।