मध्य प्रदेशसीहोर
कलेक्ट्रेट में मनाया गया सशस्त्र सेना झण्डा दिवस
कलेक्ट्रेट में मनाया गया सशस्त्र सेना झण्डा दिवस

सीहोर। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सोमवार को झण्डा दिवस मनाया गया। जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह और अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर सैनिक कल्याण जिला संयोजक एवं भूतपूर्व सैनिक संजय कुलकर्णी ने लैपल पिन और फ्लैग लगाकर सहयोग राशि प्राप्त की। इस मौके पर नाजीर परमार, केएम शर्मा, मोहन चन्द्रा ने समस्त जिला अधिकारियों को लैपल पिन लगाई एवं उन सभी से सहयोग राशि प्राप्त की।