Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर
सीहोर में भी बनेंगे पासपोर्ट, तहसील कार्यालय में शुरू होगी मोबाइल वैन

सीहोर। भोपाल के भारतीय विदेश सेवा क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा भारत सरकार की पासपोर्ट जारी करने की सेवाओं को अधिक सुलभ और कुशल बनाने तथा आवेदकों को उनके घर तक आसानी से पासपोर्ट सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से सीहोर तहसील कार्यालय के नवीन भवन में 6 अक्टूबर से आगामी 02 माह तक के लिए पासपोर्ट मोबाईल वैन तैनात की जा रही है। जो आवेदक अपना पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं, वे 6 अक्टूबर से आगामी दो माह तक तहसील कार्यालय में खड़ी मोबाइल वैन पर पहुंचकर अपने दस्तावेज जमा करा सकते हैं और अपने पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।