खंडवा में पटवारियों ने एसडीएम के खिलाफ खोला मोर्चा

खंडवा
खंडवा जिला पटवारी संघ के बैनर तले गुरुवार को जिले के पटवारियों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया और एसडीएम पर कार्रवाई की मांग को लेकर आवाज उठाई। जिले भर के पटवारी स्टेडियम ग्राउंड पर एकत्रित हुए और यहां से रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि उपरोक्त खंडवा जिले के सभी कर्मचारी अपने पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कर रहे है। लेकिन खेद का विषय है कि जिले कुछ अंहकारी एवं घमंडी प्रवृत्ति के अधिकारीगण, कर्मचारीयों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। इसके कारण खण्डवा जिले के सभी कर्मचारी साथियों का मनोबल गिर रहा है। ऐसी ही एक घटना दिनांक 28 दिसम्बर को हुई है। इसमें खण्डवा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के द्वारा पटवारी साथियों को बुलाकर उनसे अशोभनीय अपशब्द कह कर उन्हें अपमानित किया गया है।
इस घटना से ना केवल पटवारी साथी बल्कि जिले के सभी अधिकारी कर्मचारियों में रोष है। अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिला शाखा खण्डवा की ओर से से निवेदन है कि ऐसे अंहकारी अधिकारी पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत् तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई कर खण्डवा अनुभाग से हटाने का कष्ट करें। यदि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खण्डवा को कार्रवाई कर नहीं हटाया जाता है तो संयुक्त मोर्चा आगामी रणनीति तैयार करने के लिए बाध्य होगा। इसकी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।