नवरात्रि पर्व को लेकर रेहटी थाने में हुई शांति समिति की बैठक

रेहटी। पितृमोक्ष अमावस्या एवं नवरात्रि पर्व को लेकर रेहटी थाने में शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान बैठक में रेहटी नगर सहित मालीवाया चौराहा एवं सलकनपुर तक रास्ते में हुए अतिक्रमण हटाने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में सलकनपुर आने वाले श्रद्धालु-भक्तों को मूलभूत सुविधाएं सहित रेहटी नगर में मुख्य मार्गों पर लग रही मांस, मछलियों की दुकानों को हटाने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर के प्रबुद्धजनों ने अपनी अपनी बात रखी। इस दौरान आंवलीघाट से लेकर सलकनपुर तक पुलिस टीम की तैनाती को लिए भी अधिकारियों ने अपनी बात रखी। शांति समिति की बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, तहसीलदार भूपेंद्र कैलासिया, थाना प्रभारी राजेश कहारे, नगर परिषद के सीएमओ दिलीप गुप्ता सहित नगर के प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोग मौजूद रहे। बैठक में सभी से अपील की गई है कि नवरात्रि के दौरान रेहटी नगर से गुजरने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।