Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

पिकनिक मनाना पड़ा महंगा, पांच डूबे, चार के शव बरामद, कलेक्टर ने दिए ये आदेश

सीहोर। जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में पांच लोग डूब गए। इनमें से चार के शव बरामद हो गए हैं। एक की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। ये सभी रविवार को पिकनिक मनाने के लिए नदी एवं डेम के किनारे पहुंचे थे, तभी ये घटना हो गई। जानकारी के अनुसार रेहटी तहसील स्थित ग्राम सुरई के समीप सोलवी नदी में ग्राम मालीबायां निवासी अताउर्रहमान 40 वर्ष, उनकी धर्मपत्नी रफत 35 वर्ष, बेटा ओरम उम्र ढाई वर्ष एवं बेटा रिवजर उम्र 10 वर्ष परिवार के अन्य लोगों के साथ में पिकनिक बनाने पहुंचे थे। इसी दौरान पति-पत्नी और उनका ढाई साल का बेटा डूब गया। एक 10 वर्षीय बेटे की जान बच गई। घटना की सूचना मिलते ही रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे टीम के साथ मौके पर पहुंचे एवं रेस्क्यू अभियान शुरू कराया। इसके बाद एसडीएम बुधनी दिनेश सिंह तोमर, एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा, रेहटी के प्रभारी तहसीलदार युगविजय सिंह यादव भी मौके पर पहुंचे। रविवार को देर शाम तक रेस्क्यू अभियान चलता रहा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। रेस्क्यू अभियान सोमवार को सुबह 6 बजे से फिर शुरू किया गया। इस दौरान टीम को ढाई साल का बच्चा मिला गया। घटना स्थल के करीब तीन किलोमीटर दूर महिला का शव भी मिल गया। एक अन्य घटना बिलकिसगंज थाना क्षेत्र में आने वाले कोलार डेम पर हुई। यहां भोपाल से चार युवक प्रिंस सिंह, उज्जवल त्रिपाठी अपने दो साथियों शैलेन्द्र धाकड़ और सत्यम पटेल के साथ पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि डेम की पाल पर चढ़कर ये चारों युवक लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में पहुंचे और डेम उतरकर नहाने लगे। इस दौरान गहरे पानी में जाने से प्रिंस सिंह और उज्जवल त्रिपाठी डूब गए। उनके दोनों साथियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद थाना बिलकिसगंज प्रभारी संदीप मीणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया। सोमवार को दोनों के शव बरामद हो गए। बताया जाता है कि चारों युवक भोपाल के कॉलेज में अध्ययनरत थे। इधर लगातार बारिश के चलते कलेक्टर बालागुरू के. ने आदेश जारी करते हुए सीहोर जिले के वॉटरफाल, नदियों, झरनों पर आमजनों के जाने पर रोक लगाते हुए कर्मचारियों को तैनात किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button