लगाया मां के नाम पौधा, मनाया सहकारिता दिवस
रेहटी। जुलाई माह के पहले शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर सीहोर जिले की जिला सहकारी बैंक शाखा रेहटी के अंतर्गत आने वाली समितियों में केंद्रीय जिला सहकारी बैंक सीहोर के सीईओ पीएन यादव के मार्गदर्शन एवं जिला सहकारी बैंक शाखा रेहटी के प्रबंधक रघुवीर मालवीय के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान एवं सहकारिता दिवस के अवसर पौधरोपण किया गया। जिला सहकारी बैंक शाखा रेहटी के अंतर्गत आने वाली समितियां मोगरा, रेहटी सोयत, बोरी, मरदानपुर, बोरदी, चकल्दी सहित सभी समितियां में पौधारोपण हुआ और इन पौधों को संरक्षित करने का संकल्प लिया गया। मोगरा समिति में 11 पौधे लगाए गए। इनमें फलदार और छायादार दोनों तरह के पौधे थे। इस दौरान जनपद पंचायत बुधनी एवं सलकनपुर मंदिर समिति के सदस्य अरविंद दुबे, शाखा प्रबंधक रघुवीर मालवीय, समिति प्रबंधक धर्मेंद्र पाराशर, रेहटी समिति प्रबंधक तेजसिंह ठाकुर, सुनील मर्सेकोले, शुभम नागर, उमाशंकर गौर, रामस्वरूप कीर, गजेंद्र लोवंशी, करतार सिंह भाटिया सहित ग्राम मोगरा के लोग मौजूद रहे। इधर ग्राम सोयत समिति में भी पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान समिति प्रबंधक विजय सिंह टेकाम सहित वरिष्ठ भाजपा नेता स्वरूप सिंह पटेल, रामदीन पंवार, मोहन पंवार, सुमेर सिंह पंवार, दयाराम पंवार, चैन सिंह लोवंशी, सियाराम पंवार, हरि सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे। चकल्दी में समिति प्रबंधक गजेंद्र कुलकर्णी, बोरदी में समिति प्रबंधक माधो सिंह सहित बोरी, मरदानपुर सहित सभी समितियों में प्रबंधक एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में पौधरोपण करके अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान मनाया गया।