Newsमध्य प्रदेशसीहोर

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर किया पौधरोपण, दिया ये संदेश

सीहोर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर यूफोरिया माइन्स एंड मिनरल्स कंसोर्टियम प्राइवेट लिमिटेड एवं पावर मैक प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और बुधनी से भैरूंदा तक नेशनल हाईवे का निर्माण कर रही सेपर्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड भोपाल व मप्र लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग भोपाल द्वारा भी पौधरोपण किया गया। इस दौरान अन्य लोगों से भी पौधरोपण करके पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।

यूफोरिया माइन्स एंड मिनरल्स कंसोर्टियम प्राइवेट लिमिटेड एवं पावर मैक प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा सीहोर जिले के रेहटी तहसील के ग्राम चंदपुरा में तालाब के चारों ओर पौधरोपण किया गया। इसमें अलग-अलग प्रजातियों के पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कंपनी के पारुल शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया गया। करीब 500 पौधे लगाएं गए और आगे भी और पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इस पौधारोपण कार्यक्रम में सरपंच राजा मेहरा सहित ग्रामीणों का बेहतर सहयोग रहा। इस दौरान सीनियर मैनेजर मोहन राओ, मैनेजर दिनेश कुशवाह, एचआर राहुल रघुवंशी, छत्रपाल यादव, भानु प्रताप सिंह सहित कंपनी के अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
इधर प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बुधनी से भैरूंदा तक सड़क निर्माण कर रही सेपर्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड भोपाल एवं मप्र लोक निर्माण विभाग राष्टीय राजमार्ग संभाग भोपाल द्वारा पौधरोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस दौरान विभाग के अधिकारियों सहित कंपनी के कमल चौहान सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर इन पौधों को संरक्षित रखने एवं आगे भी पौधरोपण करने का संकल्प लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button