लोक-लुभावने वादे करके प्लाट बेच दिए, सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं
- रेहटी के वार्ड नंबर 9 स्थित वासुदेव कॉलोनी के रहवासियों ने शुरू किया कॉलोनाइजर्स के खिलाफ अनिश्चितकालीन अनशन

रेहटी। कॉलोनाइजर्स ने लोगों से लोक-लुभावने वादे करके प्लाट बेच दिए। लाखोें-करोड़ों रूपए की कमाई कर ली, लेकिन सुविधा के नाम पर रहवासियों कोे कुछ भी नहीं दिया। अब रहवासियों ने कॉलोनाइजर्स केे खिलाफ मोेर्चा खोेलकर धरना-प्रदर्शन शुरू किया है। यह मामला रेहटी के वार्ड नंबर 9 स्थित वासुदेव कॉलोनी का है। यहां के रहवासियोें ने 2 नवंबर से अनिश्चिितकालीन अनशन शुरू किया है। रेहटी जहां अवैध कार्यों का गढ़ बन चुका है, तोे वहीं यहां पर बड़ी संख्या मेें अवैध कॉलोेनियां भी काटी जा रही हैं। रेहटी नगर सहित आसपास के क्षेत्र में जमकर अवैध कॉॅलोनियों का धंधा फलफूल रहा है। ऐसा ही अवैध कॉलोनी का एक मामला रेहटी के वार्ड नंबर 9 स्थित वासुदेेव कॉलोनी का भी है। इस कॉलोनी में से कॉलोनाइजर्स भगवानदास साहू ने वर्ष 2010 में प्लाट बेचने शुरू किए थे। इस दौरान कई लोग उनके पास प्लाट लेने के लिए पहुंचे। उन्होंने लोगों से लोक-लुभावने वादे किए कि वे यहां पर बिजली, पानी, नाली, सड़क, पार्क सहित अन्य सुविधाएं देेंगे, लेकिन कॉलोनी काटे हुए 12 साल से अधिक समय हो गया हैै। अब तक यहां केे रहवासी इन मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अब तोे उन्हें धरने पर ही बैठक पड़ा है।
30 से अधिक लोग कर रहे हैं निवास-
रेहटी स्थित वासुदेव कॉलोनी में वर्तमान में 30 से अधिक लोग यहां पर निवास कर रहे हैं। जबकि कई प्लाट भी अभी यहां पर पड़े हुए हैं, लेकिन सुविधाओें के अभाव में यहां के लोगों ने अब तक इन पर मकान नहीं बनाए गए हैं। कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं को लेकर यहां केे रहवासियों ने कई बार बिल्डर से बोेला, लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन तो मिला, परंतु वह आज तक पूरा नहीं हुआ है। इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन उन पर भी अमल नहीं हुआ तो अब रहवासियों ने मोेर्चा खोलकर अनशन शुरू कर दिया है।
रहवासियों की मांग, बिल्डर पर कार्रवाई होे-
वासुदेव कॉलोनी के बलवंत सिंह राजपूत, सुमेर रघुवंशी, संग्राम सिंह चंद्रवंशी, कमलेश रघुवंशी, हर्ष शुक्ला, अंतिम लोवंशी, मोहन पाठक, बनवीर सिंह चंद्रवंशी, धर्मेंद्र चंद्रवंशी, लखन दादा, घासी दादा, चंदू गौर सहित अन्य रहवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि वेे बिल्डर पर कार्रवाई करेें एवं हमें कॉलोनी में सुविधाएं उपलब्ध कराएं, ताकि हम अपने घरों में बेेहतर तरीकेे सेे रह सकें। रहवासियों का कहना है कि हमने लाखों रूपए खर्च करके प्लाट लिए फिर घर बनवाएं हैं, लेकिन हमें मूलभूत सुविधाएं ही नहीं मिल पा रही है। इन सुविधाओें के अभाव में हमारे बच्चेे भी परेशान हो रहे हैं। कॉलोनी में रात में अंधेरा पड़ा रहता है। सड़कें नहीं हैं, नालियां नहीं हैं। घरोें के सामनेे पानी भरा रहता है, जिसके कारण मच्छर पैदा होेते हैैं और उनसे हमारेे बच्चेे भी बीमार हो रहे हैं। रहवासियोें ने प्रशासन से मांग की है कि वे उन्हें कॉलोनी में बिल्डर के द्वारा सुविधाएं उपलब्ध करवाएं औैर बिल्डर पर कार्रवाई करें।
इनका कहना है-
रेहटी स्थित वासुदेव कॉलोनी के नागरिकों को मूलभूत समस्याएं नहीं मिल पा रही है। इसको लेकर उन्होंने अनशन शुरू किया है। बिल्डर द्वारा उन्हें प्लाट बेच दिए गए, लेकिन अब तक सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई है। दीपावली पर नगर परिषद द्वारा उन्हें बिजली उपलब्ध कराई गई थी। इस संबंध में हमने अधिकारियों से भी चर्चा की है। जल्द ही रहवासियों की समस्याओं का हल निकाला जाएगा।
– राजेंद्र पटेल, अध्यक्ष, नगर परिषद, रेहटी
वासुदेव कॉलोनी में रहवासियों की सुविधा के लिए हमने लाखों रूपए खर्च करके बिजली की सुविधा प्रदान की है, लेकिन बिजली कंपनी द्वारा कनेक्टिीविटी नहीं दी जा रही है। नगर पालिका द्वारा नाली निर्माण नहीं करने से हम भी कॉलोनी में नाली निर्माण नहीं करवा पा रहे हैं, क्योंकि कॉलोनी का पानी कहां निकालेंगे यह समस्या हमारे लिए सबसे जटिल है। अन्य सुविधाओं के लिए भी हम प्रयासरत हैं।
– भगवानदास साहू, कॉलोनाइजर्स, वासुदेव कॉलोनी, रेहटी