Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सूने घरों की सुरक्षा के लिए पुलिस सतर्क, रहवासी भी बरतें सावधानी: सीएसपी शर्मा

सीहोर। शहर की कॉलोनियों में सूने मकानों में होने वाली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी कड़ी में नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनंदना शर्मा ने गुलाब विहार और दांगी स्टेट कॉलोनी का दौरा किया। उन्होंने कॉलोनी समितियों के पदाधिकारियों और निवासियों के साथ विशेष बैठक कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की और पुलिस-जनता के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया।
बैठक के दौरान डॉ. अभिनंदना शर्मा ने कॉलोनी वासियों से स्पष्ट रूप से कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सजगता ही सबसे बड़ा बचाव है। उन्होंने निवासियों से अनुरोध किया कि वे अपने घरों में काम करने वाले घरेलू सहायकों (मेड, ड्राइवर आदि) का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से कराएं। सहायकों के फोटो, आधार कार्ड और अन्य पहचान संबंधी दस्तावेज थाने में जमा कर सत्यापन प्रपत्र भरें। इसके साथ ही किरायेदारों की जानकारी भी पुलिस के साथ साझा करने के निर्देश दिए गए।
सीसीटीवी और सुरक्षा गार्डों पर रहे विशेष नजर
सीएसपी शर्मा ने तकनीक और मानवीय सुरक्षा के तालमेल पर बल देते हुए कहा कि घरों और गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरे हमेशा चालू रहने चाहिए और उनकी रिकॉर्डिंग की नियमित जांच हो। कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर तैनात निजी सुरक्षा गार्ड किसी भी अनजान व्यक्ति को बिना पूछताछ और पहचान दर्ज किए अंदर प्रवेश न करने दें।
संदिग्धों पर पुलिस की पैनी नजर
डॉ. शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा क्षेत्र में नियमित गश्त की जा रही है। रात्रि गश्त के दौरान घूमने वाले संदिग्धों से पूछताछ कर उनके नाम और मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने अपील की कि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करें और पुलिस के पहुंचने तक घटनास्थल के साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ न करें।
कालोनीवासियों से अपील
सुरक्षा केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सामुदायिक सहभागिता का विषय है। यदि नागरिक जागरूक रहकर पुलिस का सहयोग करेंगे, तो हम अपराधों पर पूरी तरह लगाम लगाने में सफर होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button