Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

पुलिस की खेलखूद प्रतियोगिता का समापन, भोपाल ने मारी बाजी

सीहोर। जिला पुलिस की मेजबानी में आयोजित हुई 64वीं मध्य जोन अंतर जिला वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। 15 सितंबर से शुरू हुई पांच दिवसीय इस रोमांचक प्रतियोगिता का समापन पुलिस महानिरीक्षक देहात जोन भोपाल अभय सिंह ने किया।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभय सिंह का स्वागत पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने पुष्पगुच्छ और बैज लगाकर किया। इसके बाद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी जिलों के खिलाडिय़ों ने मार्च पास्ट किया।
विजेताओं को किया सम्मानित
पुलिस महानिरीक्षक अभय सिंह ने विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले विजयी खिलाडिय़ों को पदक और टॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाडिय़ों की खेल भावना की सराहना की। इसके अलावा रेफरी, प्रशिक्षकों और ऑक्सफोर्ड स्कूल के बैंड दल को भी शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

भोपाल ने जीता पहला स्थान
इस प्रतियोगिता में कुल 31 खेल विधाएं शामिल थीं, जिनमें फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, हॉकी, खो-खो, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, एथलेटिक्स, कराटे, जूडो, कुश्ती, ताइक्वांडो, बॉडीबिल्डिंग, योग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, आर्म रेसलिंग, मैराथन, साइक्लिंग जैसे खेल प्रमुख थे। प्रतियोगिता में जिला सीहोर, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, नगरीय भोपाल और रेडियो भोपाल की टीमों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के नतीजे
प्रतियोगिता में जो नतीजे सामने आए, उसके अनुसार जिला नगरीय भोपाल ने 34 गोल्ड मेडल के साथ पहला स्थान हासिल किया, जबकि जिला सीहोर ने 32 गोल्ड मेडल जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं जिला रायसेन 7 गोल्ड मेडल के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
सीहोर का दबदबा
व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो महिला वर्ग में आरक्षक वैशाली उइके और पुरुष वर्ग में आरक्षक अर्पित गुप्ता (दोनों जिला बल सीहोर) ने सबसे ज्यादा मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
आयोजन में योगदान
इस सफल आयोजन में रक्षित निरीक्षक सीहोर एवं उनकी टीम, जिला खेल विभाग और आवासीय खेलकूद संस्थान के प्रशिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। समापन समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत, नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनंदना शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और खिलाड़ी मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों को अब आगामी 56वीं मध्यप्रदेश पुलिस राज्य स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नामांकित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button