
रेहटी। शनिवार को नगर रेहटी में पुलिस थाने से थाना प्रभारी अरविंद कुमार की अगुवाई में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया यह फ्लैग मार्च पुलिस थाने से प्रारंभ होकर मंडी गेट, पुराना बस स्टैंड से नयागांव चौराहा से होते हुए नया बस स्टैंड से थाने पर समाप्त हुआ। थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने बताया कि यह फ्लैग मार्च जन चेनता को लेकर डीजीपी के आदेश से निकाला जा रहा है, जिससे लोग भय मुक्त रहे साथ ही नगर में शांतिपूर्ण माहौल रहे एवं अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ रहे जिससे नगर अपराध मुक्त रहे।