Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन’: 182 वारंटी गिरफ्तार, 172 बदमाशों की चेकिंग

सीहोर। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने बीती रात कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया, जिसमें बड़ी सफललता मिली है। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर पूरे जिले में हुई इस कार्रवाई में कुल 182 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।
अभियान रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक चला, जिसमें 238 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। पुलिस टीमों ने फरार अपराधियों के घरों पर दबिश दी और गिरफ्तारी वारंटियों के साथ-साथ 172 चिन्हित निगरानी बदमाशों और गुंडों की भी गहन चेकिंग की।
अफसरों ने संभाली कमान
वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार्रवाई की कमान संभाली। एसपी दीपक कुमार शुक्ला खुद कोतवाली और मंडी क्षेत्र में मौजूद रहे, जबकि एएसपी सुनीता रावत ने आष्टा और पार्वती थानों में मोर्चा संभाला। एसडीओपी सीहोर पूजा शर्मा और बुदनी के रवि शर्मा ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की निगरानी की।
कोतवाली ने किया अच्छा प्रदर्शन
थाना कोतवाली ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 29 वारंटियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद इछावर 16, रेहटी 15, भैरूंदा 15, आष्टा 14, और जावर 14, थानों ने भी सराहनीय काम किया। एसपी ने बताया कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी और अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button