सीहोर। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही टिकट की कवायद के बीच सीहोर में जिला स्तरीय चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई है। इस दौरान जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए रायशुमारी की गई। बैठक एवं रायशुमारी के लिए सीहोर पहुंचे पर्यवेक्षक पूर्व सांसद आलोक संजर, भाजपा नेता व
आष्टा में एक अनार-सौ बीमार की स्थिति-
सीहोर से विधायक सुदेश राय और जसपाल सिंह अरोरा की दावेदारी-
बुधनी में शिवराज सिंह चौहान का सिंगल नाम-