
सीहोर। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत जिले में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जिले के आष्टा एवं बुधनी जनपद में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 8 जुलाई को चुनाव होंगे। मतदान का समय प्रात: 7 बजे से 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। मतदान बैलेट पेपर से किया जाएगा। तीसरे चरण में आष्टा जनपद की 144 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 398 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन मतदान केन्द्रों पर 438 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें 2190 मतदान कर्मी चुनाव संपन्न कराएंगे। इसी प्रकार बुधनी जनपद की 66 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान के लिए 161 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन मतदान केन्द्रों पर 177 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें 885 मतदान कर्मी चुनाव संपन्न कराएंगे। आष्टा एवं बुधनी में कुल 2,95,909 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। आष्टा में कुल 2,12,335 मतदाता, जिनमें 1,10,883 पुरूष तथा 1,01,452 महिला मतदाता एवं बुधनी में कुल 83,574 मतदाता, जिनमें 43,628 पुरूष एवं 39,946 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
आष्टा एवं बुधनी जनपद में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी-
पंचायत चुनावों के लिए आष्टा जनपद से 3024 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे, जिसमें जनपद सदस्य पद के लिए 137, सरपंच पद के लिए 714 एवं पंच पद के लिए 2173 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इसी प्रकार बुधनी जनपद से 1172 चुनाव लड़ेंगे, जिसमें जनपद सदस्य पद के लिए 45, सरपंच पद के लिए 221 एवं पंच पद के लिए 906 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
इससे पहले कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देशानुसार आष्टा एवं बुधनी में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित कर मतदान केन्द्रों की ओर रवाना किया गया। मतदान दलों को सुगमता से सभी आवश्यक सामग्री वितरित की गई। इसके साथ ही मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक ले जाने एवं लाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री गृह ग्राम जैत में करेंगे मतदान-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी जनपद में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में 8 जुलाई को सुबह 9.30 बजे गृह ग्राम जैत पहुंचकर मतदान करेंगे। हालांकि जैत ग्राम पंचायत पहले ही पूरी तरह निर्विरोध हो चुकी है, लेकिन यहां पर जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान होगा। मतदान करने के लिए मुख्यमंत्री भी यहां पर पहुंचेंगे।
अधिकारियों ने किया मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण-
आष्टा एवं बुदनी में होने वाले मतदान 8 जुलाई से एक दिन पहले चुनाव प्रेक्षक एसपीएस सलूजा ने आष्टा एवं बुधनी जनपद के अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने मतदान केन्द्रों पर पहुंचे मतदान दलों से चर्चा भी की। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक श्री सलूजा ने सभी पीठासीन अधिकारियों को निर्धारित समय में मतदान प्रारंभ कराया जाना सुनिश्चित करने के लिए कहा। इधर आष्टा में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र मोहन ठाकुर तथा एसपी मयंक अवस्थी ने सामग्री वितरण की कार्यवाही देखी। उन्होंने निर्वाचन से संबंधित सभी चुनावी गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन के लिए आष्टा जनपद की अनेक ग्राम पंचायतों में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के मतदान दलों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम खजूरिया कासम, सिद्धिगंज, अर्नियाराम, पगारिया हॉट, भंवरा सहित अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। आईजी इरशाद वली ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं एसपी मयंक अवस्थी से चर्चा की। साथ ही उन्होंने संबंधित पुलिस कर्मियों से संवेदनशील मतदान केंद्रों वाले क्षेत्रों में होने वाली गतिविधियों की सतत निगरानी करने और मतदान एवं मतगणना के समय पुलिस कर्मियों को पूरी सजगता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर एवं एएसपी गीतेश कुमार गर्ग सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह ने बुधनी जनपद के अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। सीईओ श्री सिंह ने ग्राम नर्नेर, जोनतला, बकतरा, जैत, नोनभेत, नांदनेर सहित अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने पीठसीन अधिकारी तथा मतदान दल के अन्य अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा कर शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर, एसपी ने की मतदान करने की अपील-
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तीसरे एवं अंतिम चरण के लिए पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 8 जुलाई को मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र मोहन ठाकुर, एपसी मयंक अवस्थी, जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह तथा अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर ने सभी मतदाताओं से बिना किसी लालच के भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति के वोट का महत्व है। लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने निकटतम मतदान केंद्र पर बिना किसी भय और लालच के स्वतंत्र व निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की।