Pradeep Mishra : ‘शिव ही सनातन धर्म का आधार’ पं. प्रदीप मिश्रा ने बताया सच्ची भक्ति का महत्व

Pradeep Mishra : सीहोर। शहर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल पंचायती भवन में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा के पांचवें दिन कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि शिव ही सनातन धर्म का मूल हैं और उनकी कृपा के बिना सच्ची भक्ति प्राप्त नहीं हो सकती।
पंडित मिश्रा ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई आपको महादेव के मंदिर जाने, बेलपत्र चढ़ाने या व्रत रखने से रोकता है, तो आपको किसी के कहने पर अपनी भक्ति नहीं छोडऩी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा हम शिव के हैं, शिव हमारे हैं, शिव सबका है, जो पूजेगा, उसका शिव है। उन्होंने कहा कि शिव हमारी धडक़न और सांस में बसे हैं और उनके बिना हम शून्य हैं। उन्होंने बताया कि शिव ही धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष के दाता हैं।
नंद उत्सव और गोवर्धन पूजा भी मनाई गई
कथा के दौरान शुक्रवार को भक्तों ने उत्साह के साथ नंद उत्सव और गोवर्धन पूजा भी मनाई। कथा के अंतिम दिन शनिवार को रुकमणी विवाह और तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। पंडित मिश्रा ने कहा कि सच्ची और अविरल भक्ति ही परमात्मा से मिलने का एकमात्र मार्ग है और यह भक्ति हमें अच्छे विचारों और सादगीपूर्ण कर्मों से ही प्राप्त होती है।