
सीहोर। बुदनी विधानसभा को प्रदेश का रोल मॉडल बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रज्ज्वल बुदनी प्रोजेक्ट की शुरुआत कराई है। इसके तहत बुदनी विधानसभा में विभिन्न विभागों द्वारा विकास एवं निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। इसके तहत सलकनपुर सहित कई अन्य धार्मिक स्थानों, पर्यटन स्थलों सहित बुदनी में भी कई कार्य चल रहे हैं। अब इन कार्यों को गति देने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह लगातार दौरा करके जमीनी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। इसी कड़ी में सांसद रमाकांत भार्गव एवं कलेक्टर प्रवीण सिंह ने शाहगंज में अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद शाहगंज में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को देखा और सभी निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने नगर में संगोष्ठी भवन निर्माण कार्य, डिवाइडर, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति, शासकीय जिम निर्माण सहित अनेक कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसियों के ठेकेदारों को समय-सीमा में निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सांसद-कलेक्टर ने विभागवार की समीक्षा-