Newsआष्टाइछावरखेलजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

खूब खेलों, लेकिन पढ़ाई में भी पीछे मत रहो : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

रेहटी में आयोजित हुए प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में शामिल हुए मुख्यमंत्री और प्रसिद्ध क्रिकेटर गौतम गंभीर

सीहोर-रेहटी। सीहोर जिले के रेहटी दशहरा खेल मैदान पर 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चले प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रसिद्ध क्रिकेटर गौतम गंभीर भी शामिल हुए। फाइनल मुकाबला बुदनी सिटी यूनाइटेड एवं भैरूंदा बुल्स के बीच खेला गया। इसमें बुदनी सिटी यूनाइटेड ने 76 रनों से जीत दर्ज कराकर खिताब पर कब्जा किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं से कहा कि पढ़ो, खेलों और स्व-रोजगार से जुड़ो। पढ़ाई के साथ खेल भी आवश्यक है। खेल आनंद, प्रसन्नता देते हैं और शरीर को मजबूत बनाते हैं। प्रदेश में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलकूद के पूरे अवसर और सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद के लिए भी प्रोत्साहित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौतम गंभीर ने देश-विदेश में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने 6 बार टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी की और निरंतर सफलता प्राप्त की। वर्ष 2011 में भारत को ऐतिहासिक विजय दिलवाई। वे क्रिकेटर के साथ सांसद भी हैं और जन-कल्याण के लिए जैन रसोई भी चलाते हैं।
इससे पहले मुख्य अतिथि भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सलकनपुर पहुंचे और यहां पर मां बिजासन के दर्शन किए। यहां से वे रेहटी के लिए रवाना हुए। रेहटी आगमन पर गौतम गंभीर और मुख्यमंत्री का रेहटी नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल के निवास पर भव्य स्वागत किया गया। फिर वे रेहटी के दशहरा खेल मैदान पहुंचे। यहां पर भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, नगर परिषद रेहटी के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह एवं क्रिकेटर गौतम गंभीर ने खुली जीप में खेल मैदान का भ्रमण किया। इस दौरान प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन के प्रमुख एवं युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान गाड़ी के आगे-आगे पैदल चले। मैदान की दर्शक दीर्घा में मौजूद हजारों की संख्या में दर्शकों ने मुख्य अतिथियों का फूल वर्षा कर स्वागत किया एवं जय-जयकार के नारे लगाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गौतम गंभीर ने मैच का औपचारिक शुभारंभ भी किया। इस दौरान कार्तिकेय सिंह चौहान ने बालिंग की और शिवराज सिंह चौहान व गौतम गंभीर ने बैटिंग की।
76 रनों से जीती सिटी यूनाइटेड बुदनी की टीम-
मैच के दौरान बुधनी सिटी यूनाइटेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैदान पर बैटिंग करने उतरी टीम बुधनी सिटी यूनाइटेड ने निर्धारित 15 ओवर में 152 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भैरूंदा बुल्स 76 रन ही बना पाई। मैच के दौरान मैन आॅफ द मैच वंश माझी को 10 हजार रुपए की राशि दी गई। मैच के अंत में विजेता टीम बुधनी सिटी यूनाइटेड को 1 लाख 51 हजार की राशि एवं उप विजेता टीम भैरुंदा बुल्स को एक लाख की राशि व शील्ड प्रदान की गई। बेस्ट बॉलिंग के लिए प्रदीप कटारिया को 21 हजार की राशि, बेस्ट बैट्समैन भेरुंदा बुल्स के योगेश पंवार को 21 हजार रुपए की राशि एवं प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट/मैन आॅफ द सीरीज वंश माझी को 51 हजार रुपए की राशि के साथ में एक मोटरसाइकिल, एक एलईडी टीवी भी प्रदान की गई।
मध्यप्रदेश की आन-बान-शान हैं मुख्यमंत्री-
इस मौके पर गौतम गंभीर ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश की आन-बान और शान है। आप सभी भाग्यशाली हैं जो आपको इतने अच्छे इंसान मुख्यमंत्री के रूप में मिले हैं। मध्यप्रदेश में 43 लाख से अधिक बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिल रहा है, देश के किसी राज्य में इस तरह की योजना नहीं है। श्री गंभीर ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए कार्तिकेय सिंह चौहान सहित आयोजकों को बधाई दी और कहा कि ऐसे ही टूर्नामेंटों में खेलते हुए मैं आगे बढ़ा हूं।
मेरा लक्ष्य है बुदनी विधानसभा से अंतरराष्टÑीय खिलाड़ी निकले-
इस दौरान कार्तिकेय चौहान ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 12 दिसंबर से हुआ और इसमें बुधनी विधानसभा क्षेत्र की 16 टीमों ने हिस्सा लिया। रविवार को फाइनल मुकाबला बुधनी और भैरूंदा टीमों के बीच खेला गया। कार्तिकेय सिंह चौहान ने कहा कि ये दूसरा वर्ष है, जब इस आयोजन को कराया गया है। इससे पहले नसरूल्लागंज में आयोजन कराया गया था। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि बुदनी विधानसभा से भी खिलाड़ी निकलें, जो अंतरराष्टÑीय स्तर पर बुदनी का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को मंच देने के लिए उनके दादा-दादी की स्मृति में यह आयोजन शुरू किया गया है।
जीत के बाद की गई मैदान पर आतिशबाजी-
मैच के दौरान क्रिकेट स्टेडियम खिलाड़ियों से खचाखच भरा हुआ था। फाइनल को लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला। रेहटी नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से दर्शक अपने पसंदीदा टीम का उत्साहवर्धन करने मैच के प्रारंभ होने से पहले ही ग्राउंड पर पहुंच गए थे। फाइनल के लिए दोनों टीमों के बीच 15 ओवर का मैच खेला गया। इस टूर्नामेंट में बुदनी सिटी यूनाइटेड ने जैसे ही जीत दर्ज कराई तो मैदान में जमकर आतिशबाजी की गई। जीत के जश्न के गाने बजाए गए, खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए उनके प्रशसंकों ने जमकर डांस भी किया।
जगह-जगह हुआ स्वागत, लगाए बैनर-पोस्टर-
प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथियों क्रिकेटर गौतम गंभीर एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रेहटी नगर आगमन पर जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। उनके स्वागत के लिए रेहटी नगर को सजाया गया था। सलकनपुर ग्राम पंचायत द्वारा भी मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारियां की गर्इं। उनके स्वागत में बैनर-पोस्टर लगाए गए। रेहटी आगमन पर नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल के घर पर उनका फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान नगर परिषद रेहटी के पार्षदगण भी मौजूद रहे। दशहरा खेल मैदान पर पहुंचे अतिथियों का स्वागत भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा सहित अन्य पदाधिकारियों, युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने भी किया।
ये रहे विशेष रूप से उपस्थित-
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह, कार्तिकेय चौहान, सांसद रमाकांत भार्गव, इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, सीहोर विधायक सुदेश राय, आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय, वरिष्ठ नेता गुरुप्रसाद शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत, भाजपा के वरिष्ठ नेता जसपाल सिंह अरोरा, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजीनियर, सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, रेहटी नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, नसरूल्लागंज नगर परिषद अध्यक्ष मारूति शिशिर, नसरुल्लागंज जनपद अध्यक्ष मंजू अवध पटेल, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष बनवीर सिंह चंद्रवंशी, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार, उपाध्यक्ष चेतन पटेल, युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी, नगर अध्यक्ष कृतिन जिराती, नसरूल्लागंज मंडल अध्यक्ष धीरज पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता रामनारायण साहू, अनार सिंह चौहान, राजेश सिंह राजपूत, सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button