सीहोर-रेहटी। रेहटी के दशहरा खेल मैदान पर चल रहे प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला भैरूंदा बुल्स एवं बुदनी सिटी यूनाइटेड की टीमों के बीच में होगा। मैच शाम 5.30 बजे से शुरू होगा। इससे पहले शनिवार को हुए सेमीफाइलन मुकाबले में भी जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। सेमीफाइनल में पहला मुकाबला भैरूंदा बुल्स ने जीता तो वहीं दूसरा मुकाबला बुधनी सिटी यूनाइटेड ने जीता।
सुपर ओवर में जीती बुदनी सिटी यूनाइटेड-
रेहटी में आयोजित किए जा रहे प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में 17 दिसम्बर को पहला सेमीफाइनल मुकाबला भैरून्दा बुल्स और जरार्पुर बेसर्स बुधनी के बीच खेला गया। सेमीफाइनल को लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला। रेहटी नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से दर्शक अपने पसंदीदा टीम का उत्साहवर्धन करने मैच के प्रारंभ होने से पहले की ग्राउण्ड पर पहुंच गए थे। फाइनल के लिए दोनो टीमों के बीच 15 ओवर का मैच खेला गया। मैच के दौरान भैरूंदा बुल्स ने टॉस जीतकर बेटिंग का फैसला लिया। मैदान पर बेटिंग करने उतरी टीम भैरूंदा बुल्स ने 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 187 रनों का टारगेट दिया। जबाव में जरार्पुर बेसर्स बुधनी 15 ओवर में 4 विकेट खोकर सिर्फ 102 रन ही बना पाई। भैरूंदा बुल्स ने 84 रनों से सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। भैरूंदा बुल्स से 1 विकेट लेकर 58 रन बनाने वाले योगेश को मैन आफ द मैच दिया प्रदान किया गया। दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचकारी रहा। सेमीफाइलन का दूसरा मुकाबला बुदनी सिटी यूनाइटेड एवं गोपालपुर ज्वाइंट्स के बीच में हुआ। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोपालपुर ज्वाइंट्स की टीम 15 ओवर में 79 रन बना पाई। गोपालपुर ज्वाइंट्स के कप्तान रूपेश शर्मा जल्द ही आउट होकर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई। हालांकि बाद में गोपालपुर ज्वाइंट्स के गेंदबाजों ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए मैच टाई करा दिया। बुदनी सिटी यूनाइटेड की टीम निर्धारित 15 ओवर में 10 विकेट खोकर 79 रन ही बना पाई। इस बेहद रोमांचकारी मुकाबले में सुपर ओवर कराया गया। इसमें पहले खेलने के लिए आई बुदनी सिटी यूनाइटेड की टीम ने एक ओवर में एक छक्के की मदद से 9 रन बनाए, लेकिन गोपालपुर ज्वाइंट्स की टीम एक ओवर में 9 रन नहीं बना पाई। इस तरह बुदनी सिटी यूनाइटेड की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान सांसद रमाकांत भार्गव, भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, नगर परिषद रेहटी के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, नसरूल्लागंज नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर, बुधनी नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि अर्जुन मालवीय, वरिष्ठ नेता रामनारायण साहू, अनार सिंह चौहान, घासीराम पटेल, युवा नेताओं सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
फाइनल मैच के साक्षी बनेंगे गौतम गंभीर और मुख्यमंत्री-
प्रेम सुंदर मेमोरिलय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के साक्षी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज गौतम गंभीर भी बनेंगे। उनकी उपस्थिति में फाइनल मैच का रोमांच देखने को मिलेगा। फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं क्रिकेटर गौतम गंभीर करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं क्रिकेटर गौतम गंभीर दोपहर में करीब 3.30 बजे सलकनपुर स्थित हेलीपेड पर पहुंचेंगे। यहां पर भाजपा नेता, कार्यकर्ता उनकी भव्य अगवानी करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गौतम गंभीर सलकनपुर स्थित मां बिजासन धाम के दर्शन के लिए पहुंचे। इसके बाद वे रेहटी में होने वाले फाइनल मुकाबले का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। शाम 5:30 बजे से दशहरा खेल मैदान पर बुदनी सिटी यूनाइटेड एवं भैरूंदा बुल्स के बीच में कांटे का रोमांचक मुकबला देखने को मिलेगा।
कार्तिकेय सिंह चौहान कर रहे हैं टीमों का उत्साहवर्धन-
प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए रेहटी के दशहरा मैदान को पूरी तरह स्टेडियम में तब्दील कर दिया गया है। टूर्नामेंट के दौरान मुख्यमंत्री के पुत्र एवं युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान पूरा समय खेल मैदान पर दे रहे हैं। वे जहां टूर्नामेंट की व्यवस्थाओं को लेकर पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करके व्यवस्थाएं बना रहे हैं तो वहीं टीमों के बीच होने वाले मैचों में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी कर रहे हैं। पूरा टूर्नामेंट कार्तिकेय सिंह चौहान की अगुवाई में ही कराया जा रहा है। टूर्नामेंट के लिए मैदान के चारों तरफ दर्शकों के बैठने के लिए दर्शक दीर्घाएं बनाई गर्इं हैं। खिलाड़ियों एवं टीमों के लिए पैवेलियन बनाया गया है। कॉमेंट्री बॉक्स एवं टेक्नीकल टीम के लिए भी व्यवस्थाएं की गर्इं हैं। बुदनी विधानसभा के रेहटी में चल रहे इस क्रिकेट के महाकुंभ में जबरदस्त रोमांच भी देखने को मिल रहा है। नगरवासियों सहित आसपास के सैकड़ों गांवों से युवा सहित अन्य लोग प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट को देखने के लिए पहुंच रहे हैं।