Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

जनगणना 2027 की तैयारियां शुरू, कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला समिति गठित

सीहोर। आगामी जनगणना 2027 को जिले में सुचारू और समय पर संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। कलेक्टर बालागुरू के. ने इसके सफल संचालन और निगरानी के लिए एक जिला जनगणना समन्वय समिति का गठन किया है। यह समिति शासन और जनगणना निदेशालय के दिशा निर्देशों के अनुसार काम करेगी।
किसे क्या मिली जिम्मेदारी
अध्यक्ष: कलेक्टर एवं प्रमुख जनगणना अधिकारी।
संयोजक: जिला जनगणना अधिकारी (समस्त कार्यों के समन्वय और बैठकों के लिए जिम्मेदार)।
तकनीकी सहयोग: जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पोर्टल] मोबाइल ऐप के संचालन और स्टाफ की ट्रेनिंग का जिम्मा संभालेंगे।
फील्ड स्टाफ: जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे जनगणना के दोनों चरणों के लिए जरूरत के अनुसार शिक्षकों को प्रगणक और पर्यवेक्षक के रूप में उपलब्ध कराएं।
नगरीय निकाय: परियोजना अधिकारी शहरों में होने वाले कार्यों का समन्वय करेंगे।
प्रचार प्रसार: जिला जनसंपर्क अधिकारी आमजन को जागरूक करने के लिए जनगणना का प्रचार करेंगे।
समय पर काम पूरा करने के निर्देश
कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि जनगणना का कार्य एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय से काम करने और शासन के नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं, ताकि जिले में जनगणना का डेटा पूरी सटीकता के साथ और तय समय सीमा में इक_ा किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button