सीहोर-रेहटी। वर्ग विशेष के एक युवक द्वारा युवती से धर्म परिवर्तन का दबाव बनाकर, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामले में रेहटी थाना पुलिस द्वारा जीरो पर कायमी करके प्रकरण को सीहोर कोतवाली थाना भेजा गया है। युवक-युवती रेहटी तहसील के ग्राम चकल्दी के निवासी हैं, लेकिन घटनास्थल सीहोर है। हालांकि युवक को इछावर थाना पुलिस ने एक अन्य मामले में पहले ही जेल भेज दिया है। अब कोतवाली थाना पुलिस ने भी मामले में प्रोडक्शन वारंट जारी करके आरोपी युवक को अपनी कस्टडी में लिया है।
युवती ने माता-पिता को दी जानकारी –
इस मामले में युवती ने अपने माता-पिता को सारा घटनाक्रम बताया एवं हिम्मत जुटाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में धारा 64,87,74 बीएनएस एवं 3-5 मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 का प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में रेहटी थाना पुलिस ने जीरो पर कायमी करके प्रकरण को सीहोर कोतवाली थाना में भेजा है। अब मामले में कोतवाली थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है।
आरोपी को इछावर थाना पुलिस ने पहुंचाया जेल-
युवती से धर्म परिवर्तन का दबाव बनाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी युवक वसीम शाह को एक अन्य मामले में इछावर थाना पुलिस ने जेल भिजवाया है। दरअसल आरोपी युवक वसीम शाह इछावर में भीड़भाड़ वाले इलाके में हरकतें कर रहा था।
इनका कहना है-
चकल्दी निवासी युवती द्वारा युवक वसीम शाह के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले में रेहटी थाने में जीरो पर कायमी करके सीहोर कोतवाली थाने में प्रकरण भेजा गया है।
– राजेश कहारे, थाना प्रभारी, रेहटी, जिला-सीहोर
चकल्दी निवासी युवक वसीम शाह द्वारा युवती से धर्म परिवर्तन का दबाव बनाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी पहले से ही एक अन्य मामले में जेल में है। आरोपी के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।
– मनोज मालवीय, थाना प्रभारी, कोतवाली, जिला-सीहोर
युवक वसीम शाह द्वारा इछावर के भीड़भाड़ वाले इलाके में हरकतें की जा रही थी। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया था। फिलहाल जेल में है।
– ब्रजेश कुमार, थाना प्रभारी, इछावर, जिला-सीहोर