Newsमध्य प्रदेशसीहोर

सीहोर में बनी फिल्म व्हाट ए किस्मत का हुआ प्रिव्यू शो

फिल्मों के निर्माण के लिए सीहोर सबसे बेहतर लोकेशन : मोहन आजाद

सीहोर। नगर की विभिन्न लोकेशन पर बनी फिल्म व्हाट ए किस्मत का प्रिव्यू शो शनिवार को आयोजित किया गया। फिल्म का प्रिव्यू शो श्रीसत्य सार्इं यूनिवर्सिटी के आॅडिटोरियम में रखा गया। इस दौरान नगर के गणमान्य नागरिक, प्रबुद्धजन, पत्रकारों ने फिल्म का प्रिव्यू शो देखा। इससे पहले यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. मुकेश तिवारी, फिल्म निर्देशक मोहन आजाद, पत्रकार रघुवरदयाल गोहिया, विक्रांत गोहिया, शैलेंद्र गोहिया, मधुमोहन आजाद, यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय राठौर आदि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ तिवारी ने फिल्म निर्देशक मोहन आजाद के बारे में फिल्मी सफर के बारे में जानकारी की। इस अवसर पर संबोधित करते हुए फिल्म निर्देशक मोहन आजाद ने कहा कि यह फिल्म डॉ. मुकेश तिवारी एवं उनकी टीम के सहयोग के कारण समय पर पूरी हो सकी। इसका कुछ हिस्सा यूनिवर्सिटी कैंपस में भी फिल्माया गया है। इसके बाद होटल क्रिसेंट में पत्रकारवार्ता आयोजित की गई। इसमें फिल्म के निर्देशक मोहन आजाद ने बताया कि फिल्मों के निर्माण के लिए सीहोर सबसे बेहतर लोकेशन है। सीहोर में फिल्म बनाना उनके लिए सबसे अच्छा अनुभव रहा। उन्होंने बताया कि इस फिल्म को लेकर जब उन्होंने समाजसेवी अखिलेश राय से मुलाकात की तो उन्होंने बिना देरी किए फिल्म के लिए हां कर दी। उसके बाद रिकार्ड 24 दिनों में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई। श्री आजाद ने बताया कि फिल्म की कहानी एवं निर्देशन उन्होंने किया है, लेकिन फिल्म का निर्माण सीहोर के समाजसेवी अखिलेश राय द्वारा किया गया है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग सीहोर में ही विभिन्न लोकेशन पर की गई है। इसमें स्थानीय कलाकारों ने भी भूमिका निभाई है। फिल्म के दौरान सीहोरवासियों से भी उन्हें अच्छा सहयोग मिला। उन्होंने बताया कि फिल्म निर्माण करना इतना आसान काम नहीं होता है, लेकिन जब उन्होंने सीहोर में इसकी शूटिंग शुरू की तो उन्हें यहां पर किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आई। उन्होंने कहा कि वे अपनी अगली फिल्म की शूटिंग भी सीहोर में ही करेंगे। निर्देशक मोहन आजाद ने बताया कि फिल्म की रिलीज को लेकर बातचीत चल रही है। जल्द ही फिल्म रिलीज की जाएगी। फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए निर्माता एवं समाजसेवी अखिलेश राय ने बताया कि व्हाट ए किस्मत फिल्म पूरी तरह से मनोरंजनात्मक फिल्म है। फिल्म पूरे समय दर्शकों को बांधे रखती है। फिल्म की पटकथा एवं इसका निर्देशन इतने बेहतर ढंग से किया गया है कि फिल्म दर्शकों के दिलोदिमाग में छा जाएगी। इससे पहले फिल्म व्हाट ए किस्मत की रूपरेखा वरिष्ठ पत्रकार रघुवरदयाल गोहिया ने बताई। उन्होंने बताया कि फिल्म निर्देशक एवं लेखक मोहन आजाद ने सीहोर की विभिन्न लोकेशन देखी और उन्होंने सीहोर में ही फिल्म निर्माण करने का मन बनाया। इसके बाद यहां पर स्थानीय कलाकारों के लिए एक कार्यशाला भी आयोजित की गई। इसमें सीहोर के विभिन्न कालाकारों के आॅडिशन भी लिए गए। इसमें से कई स्थानीय कलाकारों को फिल्म के लिए चुना गया था। अंत में पत्रकार रघुवरदयाल गोहिया ने उपस्थित पत्रकारों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों का आभार भी प्रकट किया एवं सभी से आग्रह भी किया कि वे फिल्म जरूर देखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
De ce să puneți o lingură de cafea într-un strat Mecanismul de influență asupra mușchilor tensionați: de Cum să mărești sucul de lămâie cu 40% - Un De ce nu ar trebui să vă lăsați câinele singur Rolul potasiului în formarea fructelor netede și Cum să faci cotletele moi: De ce ar trebui să nu mai împărtășești detalii De ce vă doare spatele chiar Cum declanșează umiditatea procese