Newsग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराजनीतिकसीहोर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को सागर में रखेंगे संत रविदास मंदिर निर्माण की आधारशिला : लालसिंह आर्य

- 100 करोड़ की लागत से बनने वाला मंदिर सामाजिक समरसता का उत्कृष्ट केन्द्र बनेगा

भोपाल। सुशासन का मूलमंत्र देश को देने वाले संत शिरोमणि संत श्री रविदास जी के मंदिर निर्माण के लिए मध्य प्रदेश में समरसता यात्राएं निकाली गईं, जिनके माध्यम से जनता तक संत जी के समरसता का संदेश पहुंचाया गया। इन 18 दिवसीय यात्राओं का शुभारंभ 25 जुलाई को हुआ था और यात्रा का समापन 12 अगस्त को सागर में होगा, जहां प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी संत रविदास के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को समर्पित मंदिर और संग्रहालय की आधारशिला रखेंगे। सागर के बडतुमा में 100 करोड की लागत से बनने वाला संत रविदास जी का मंदिर सामाजिक समरसता का उत्कृष्ट केन्द्र बनेगा। यह प्रदेशवासियों के लिए बड़ी सौगात है। मंदिर निर्माण में हर प्रदेशवासी की सहभागिता हो सके, इसके लिए गांव की एक मुट्ठी मिट्टी और नदी का जल एकत्रित किया गया, ताकि इसे मंदिर निर्माण में उपयोग किया जा सके। 12 अगस्त को होने वाले इस समागम में देश भर से 400 से 500 संत उपस्थित रहेंगे। यह बात भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालसिंह आर्य ने शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार-वार्ता को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल, मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अनिल सूद, विधायक श्री सुभाष रामचरित्र, प्रदेश प्रवक्ता श्री नरेन्द्र सलूजा, सुश्री नेहा बग्गा, श्री बृजगोपाल लोया, श्री मिलन भार्गव, श्री गुलरेज शेख, मीडिया पैनलिस्ट श्रीमती वंदना मार्तण्ड त्रिपाठी, श्री शुभम शुक्ला उपस्थित थे।

’समरसता यात्रा ने दिया सामाजिक सौहार्द का संदेश’
मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर्य ने कहा कि प्रदेश की जनहितैषी भाजपा सरकार ने 8 फरवरी 2023 को इस देवतुल्य कार्य को लेकर घोषणा की थी। इस संकल्प की सिद्धी के लिए प्रदेश के पांच स्थानों नीमच, मांडव धार, श्योपुर, बालाघाट एवं सिंगरौली से एक साथ पांच यात्राएं 25 जुलाई को प्रारम्भ हुई। यात्राएं प्रदेश के हर गांव से मिट्टी एवं सभी विकासखण्डों की 313 नदियों से जल का सांकेतिक संग्रहण एवं जनजागरण करते हुये आज सागर पहुंचेंगी। भारत की सांस्कृतिक, धार्मिक एवं अध्यात्मिक एकता में संत शिरोमणि श्री रविदास जी के योगदान एवं उनके दर्शन, संदेशों, के जन जागरण करने के लिए यह यात्राएं निकाली गईं। भारी बरसात में भी माताए,ं बहनों व भाई शामिल हुए और यात्राओं का भव्य स्वागत किया। यात्राओं के माध्यम से समरसता का संदेश जनता तक पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि सुशासन का मंत्र देने वाले संत रविदास जी की स्मृति के लिए कृत संकल्पित शिवराज सरकार सागर के पास बड़तूमा में सौ करोड़ रूपए की लागत से संत शिरोमणि सदगुरु श्री रविदास जी का विशाल और भव्य मंदिर निर्माण का देवतुल्य कार्य करा रही है। यह मंदिर पूर्णभव्यता के साथ बनाया जाएगा। मंदिर की दीवारों पर संत रविदास जी के दोहे और शिक्षाएं अंकित होगी। मंदिर परिसर में संत रविदास जी के जीवन की महान घटनाएं और उनकी अमर रचनाएं जीवंत दिखेगी। इस अतुलनीय कार्य से संत रविदास जी की वाणी से लोग प्रभावित होंगे। उनकी सामाजिक समरसता की सीख जनमानस तक पहुंचेगी और पर्यटन की अपार संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। यह यात्राएं प्रदेश के 45 जिलों से होकर निकली। मुख्य यात्रा के साथ ही विभिन्न ग्रामों/नगरों में 1661 उपयात्राएं/कलश यात्राएं भी आयोजित हुईं। इसके साथ ही यात्रा के दौरान 352 जन संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किए गए और 25 लाख से अधिक लोगों ने सहभागिता की। यात्रा में प्रदेश के 20,641 ग्रामों से मिट्टी और 313 नदियों का जल सांकेतिक रूप से एकत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी सुशासन के लिए कहा करते थे ‘ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोट-बड़ो सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न।’ यानि संत रविदास जी सुशासन के रूप में ऐसे राज्य की कामना करते थे, जहां कोई छोटा-बड़ा न हो, जहां प्रसन्नता पूर्वक सब जीवन यापन करें, सभी को अन्न प्रचुर मात्रा में मिलें। इन यात्राओं ने संत शिरोमणि के इन्हीं विचारों को चरितार्थ किया है। प्रदेश में अनसूचित जाति वर्ग के लिए भाजपा का यह दूसरा सामूहिक आयोजन है। अप्रैल में, भाजपा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए ग्वालियर में अनुसूचित जाति के सदस्यों का एक महाकुंभ आयोजित किया था।

’दलित एजेंडे के नाम पर कांग्रेस ने हमेशा अजा वर्ग को ठगा’
उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य सभी वर्गों का कल्याण और विकास है। अन्य विपक्षी जहां दलित एजेंडे के नाम पर इन्हें सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए प्रयोग करते हैं। भाजपा इनके सर्वांगीण विकास के लिए योजनाएं एवं जनहितैषी पहल संचालित कर रही है। कांग्रेस के नेता जहां संत रविदास एवं वर्ग के नायकों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करते हैं, वहीं प्रदेश की भाजपा सरकार संत रविदास एवं बाबा साहब अंबेडकर से जुड़े स्थलों को तीर्थदर्शन योजना में शामिल कर चुकी है। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने संत रविदास जी की तस्वीर को माला पहनाने की औपचारिकता पूरी कर तस्वीर को मंच से हटवा दिया था, संत शिरोमणि की तस्वीर जमीन पर गिरी हुई थी। कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान अनुसूचित जाति वर्ग के हमारे भाई-बहनों के लिए नर्क से बदतर साबित हो गया है। अभी कल की ही खबर है राजस्थान की राजधानी जयपुर से अनुसूचित जाति वर्ग की अस्मिता को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है, जिससे अनुसूचित जाति वर्ग ही नहीं पूरी मानवता शर्मशार हुई है। राजस्थान के जमवारामगढ़ इलाके में एक दलित ने आरोप लगाया है कि उसका अपहरण करके उसे पीटा गया। डिप्टी एसपी शिवकुमार भारद्वाज ने उस पर पेशाब किया। इसके बाद कांग्रेस विधायक गोपाल मीणा ने उससे जूते चटवाये। कांग्रेस के राज में सत्ता और शासन दोनों मिलकर दलितों आदिवासियों के खिलाफ अपनी दमनकारी सोच और अत्याचारी चरित्र हम सबके सामने है। पर इस पर कांग्रेस आलाकमान और कांग्रेस के नेताओं के बयान नहीं आए ना ही अब तक कांग्रेस सरकार ने कोई कार्यवाही की। यह सब कांग्रेस सरकार की शह पर हुआ। यही कांग्रेस का कुशासन है। यह एक घटना नहीं है। कांग्रेस के घटियाराज में ऐसी घटनाएं आम है, जहां संत रविदास के समाज के, जहां बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के समाज के लोगों को नीचा दिखाया जाता है और उन्हें प्रताड़ित किया जाता है।

’अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए कटिबद्ध है मध्य प्रदेश सरकार’
मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालसिंह आर्य ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं को सुचारू रूप से चलाया है। 2003 से पहले मिस्टर बंटाढार सरकार के समय जहां अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए सिर्फ 364 करोड़ रूपए का बजट था, वहीं भाजपा सरकार के राज्य में यह 26,000 करोड़ रूपए का बजट हो गया है। प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के शैक्षणिक, रोजगार एवं सामाजिक उत्थान के लिए सरकार अनेक योजनाएं चला रही है। विगत 3 वर्षों में विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत अनुसूचित जाति के 1 करोड़ 42 लाख से अधिक हितग्राहियों को 24 हजार 600 करोड़ रुपए से अधिक के हितलाभ वितरित हुए हैं। अनुसूचित जाति विकास विभाग के माध्यम से लगभग 55 लाख 73 हजार से अधिक हितग्राहियों को राशि 2600 करोड़ रुपए से लाभाविंत किया जाएगा। आवास सहायता योजना में प्रतिवर्ष अनुसूचित जाति के औसतन 80,000 विद्यार्थियों को 90 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता मिली है। मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में 19,800 से अधिक अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु 85 करोड़ रुपए से अधिक की फीस प्रतिपूर्ति की गई है। एस.सी./एस.टी. एक्ट के अंतर्गत दर्ज अपराधों के त्वरित निराकरण के लिए जिलों में विशेष न्यायालयों का गठन हुआ है।

’प्रदेश के सभी संभागों में हुईं पत्रकार-वार्ता’
समरसता यात्रा का वृतांत एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सागर में 12 अगस्त को संत रविदास मंदिर के शिलान्यास को लेकर प्रदेश के अन्य संभागों में भी पत्रकार-वार्ता आयोजित की गईं। जिसमें इंदौर में मप्र युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे, सागर में जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जामदार एवं अनसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कैलाश जाटव, उज्जैन में प्रदेश उपाध्यक्ष चिंतामणि मालवीय, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय, जबलपुर में प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बलराज सोनकर, ग्वालियर में प्रदेश मंत्री मदन कुशवाह, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मनीष राजौरिया, रीवा में प्रदेश महामंत्री व विधायक सरदेन्दू तिवारी, जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, अनुसूचित जाति मोर्चा के सह कोषाध्यक्ष सीताराम साकेत ने पत्रकार-वार्ता को संबोधित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Oto 10 genialnych trików, które ułatwią ci życie w kuchni! Dzięki nim gotowanie stanie się jeszcze przyjemniejsze i szybsze. Sprawdź, jak przygotować zdrowe i smaczne posiłki w mgnieniu oka! Oprócz tego znajdziesz tu także wiele przydatnych artykułów o ogrodzie i uprawie warzyw. Z nami każdy stanie się prawdziwym ekspertem kulinarnym! Jak przedłużyć żywotność baterii telefonu: Skuteczna Przyszłe burze magnetyczne: prognoza sytuacji na Pita z tajemniczym nadzieniem w kilka minut - Magia czystości: produkt, który sprawi, Ryżowa Delikatność: Sekret Nieskazitelnego Dania Naukowcy z USA odkryli nowy lek na autyzm Oto kilka przydatnych wskazówek i trików, które pomogą Ci w codziennym życiu! Znajdziesz tutaj porady dotyczące gotowania, sprzątania, pielęgnacji ogrodu i wiele innych. Zaglądaj regularnie, aby być na bieżąco z naszymi artykułami i poradami!