रेहटी महाविद्यालय में हुआ अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम

शासकीय महाविद्यालय बुधनी में सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम का शुभारंभ

रेहटी। शासकीय महाविद्यालय रेहटी में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस दौरान उपस्थित विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के विचारों से अवगत कराया गया तो वहीं विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजली गढ़वाल के मार्गदर्शन में हुआ। इससे पहले युवाओं के प्रेरणास्त्रोत्र स्वामी विवेकानंदजी के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का संचालन राजाराम रावते द्वारा किया गया तथा इन्होंने इस दिवस के बारे में बताया की इसकी शुरुआत सन 2000 से हुई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ निखिलेश जैन ने बताया कि युवा देश की पूंजी है। इसका संरक्षण बहुत जरूरी है। युवा ही वह वर्ग है जो देश की शान है और इसे आगे बढ़ा सकता है। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुनीत कुमार मालवी द्वारा कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर रेड क्लब के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम करने वाले स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार डॉ मनमोहन द्विवेदी द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

शासकीय महाविद्यालय बुधनी में सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम का शुभारंभ
बुधनी। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड बुधनी द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के सत्र 2024-25 का शुभारंभ शासकीय महाविद्यालय बुधनी में किया गया। शुभारंभ अवसर पर उपस्थित मुख्य वक्ता के रूप में विनय यादव वरिष्ठ समाजसेवी भारतीय विद्या मंदिर स्कूल एवं नर्सिंग कॉलेज के संचालक द्वारा जीवन के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि सकारात्मक परिवर्तन का माध्यम बनती है और अपने द्वारा किए गए सामाजिक कार्यक्रम परिवर्तन लाते हैं। उद्यमिता के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया एवं नेतृत्व के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा सफलता की कहानी के पीछे आपकी अच्छी नियत, आपका हौसला और हार्ड वर्किंग मायने रखती है। भानु यादव सेवानिवृत सैनिक ने अपनी सेवा के क्षेत्र में अनुभव के बारे में बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य रवि कुमार ने कहा यह कोर्स सामाजिक नेतृत्व प्रदान करने वाला है। योद्धा फाउंडेशन के संचालक पंकज जाटजी, विकासखंड समन्वयक इंदर सिंह निकुंम जन अभियान परिषद द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में मेंटर्स आलोक यादव, अभिषेक यादव, रमाकांत चौहान, प्रिया बरेले, विनीता यादव एवं नवांकुर संस्था से चैन सिंह कीर, राहुल गौर, सोना दुबे, रूपेश पुरी, सुनील गौर एवं समस्त एमएसडब्ल्यू, बीएसडब्ल्यू की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। समस्त अतिथियों के माध्यम से एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया एवं हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया।