सुरक्षा पर सवाल, रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात नर्स के साथ मारपीट

- मरीज के साथ आए अटेंडरों ने की हाथापाई, नर्स ने करवाई थाने में रिपोर्ट दर्ज

रेहटी। पश्चिम बंगाल में डॉक्टर के साथ हुए घटनाक्रम के बाद प्रदेश की सरकार ने भी सभी अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश जारी किए थे, लेकिन अब इन पर ही सवाल उठने लगे हैं। दरअसल बुधनी विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी में पदस्थ महिला नर्स मोहिनी परिहार के साथ में महिला मरीज क्षमा कीर पति प्रमोद कीर के साथ आए अटेंडर अनिल कीर सहित एक अन्य व्यक्ति व महिला ने मारपीट कर दी। महिला क्षमा कीर ने जहरीला पदार्थ पी लिया था और इसके बाद परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे थे। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे होशंगाबाद के लिए रेफर कर दिया, लेकिन इसी दौरान मरीज के साथ आए अटेंडरों ने महिला नर्स मोहिनी परिहार के साथ बदसलूकी करते हुए हाथापाई भी कर दी। घटना बेहद गंभीर है। ड्यूटी पर तैनात महिला नर्स के साथ में ही यह घटनाक्रम हो गया।

कठिन परिस्थितियों में कर रहे कार्य –

एक तरफ अस्पतालों में स्टाफ नहीं होने से मौजूद स्टाफ बेहद कठिन परिस्थितियों में कार्य कर रहा है। डॉक्टर, नर्स सहित अन्य स्टाफ को ड्यूटी समय के अतिरिक्त भी ड्यूटी करनी पड़ रही है। ऐसे में भी उनके साथ में मारपीट की घटना बेहद निंदनीय है। हालांकि नर्स मोहिनी परिहार द्वारा मारपीट की रिपोर्ट रेहटी थाने में दर्ज कराई गई है। ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी कई बार इस तरह का घटनाक्रम हो चुका है। इस तरह के माहौल से महिला कर्मचारियों में भय का वातावरण है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।

होशंगाबाद के लिए कर दिया था रेफर –
मारपीट का शिकार हुईं नर्स मोहिनी राजपूत ने बताया कि क्षमा कीर नाम की एक महिला मरीज अस्पताल में आई थी। इसके बाद महिला को डॉक्टर की सलाह पर तत्काल प्राथमिक इलाज मुहैया कराया गया और होशंगाबाद के लिए रिफर कर दिया गया। इसी दौरान महिला के साथ आए अटेंडर आए और उन्होंने कहा कि महिला को ब्लड निकल रहा है। इसके बाद वह बदसलूकी करने लगा एवं हाथापाई पर उतर आया। इस मामले में अस्पताल के प्रभारी डॉ अश्विन दायमा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ महिला नर्स मोहिनी राजपूत के साथ मरीज के अटेंडरों द्वारा मारपीट की गई है। इस घटना के बाद से अस्पताल में पदस्थ समस्त स्टॉफ में रोष व्याप्त है। इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

इनका कहना है –
रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला नर्स मोहिनी परिहार के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद से समस्त स्टॉफ में रोष व्याप्त है। अस्पताल स्टॉफ ने हड़ताल भी कर दी थी, लेकिन उन्हें समझाईश दी गई है, इसके बाद वे सभी काम पर लौट आए हैं। अस्पताल में गार्ड की व्यवस्था जल्द ही हो जाएगी। नई कंपनी को टेंडर मिले हैं। फिलहाल रेहटी पुलिस थाने से पुलिस कर्मी उपलब्ध कराए गए हैं।
– डॉ. मेहरबान सिंह, प्रभारी सीएमएचओ, जिला-सीहोर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुधनी में पदस्थ नर्स मोहिनी परिसार के साथ हुई मारपीट की घटना बेहद निंदनीय है। इस मामले में रेहटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। थाने से एक पुलिसकर्मी की भी अस्पताल में ड्यूटी लगाई गई है। एक गार्ड भी तैनात है। रोगी कल्याण समिति द्वारा भी एक सुरक्षा कर्मी को रखने की अनुमति ली गई है।
– डॉ. रामहित कुमार, बीएमओ, बुधनी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी में पदस्थ नर्स मोहिनी परिहार द्वारा उनके साथ मारमीट के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
– राजेश कहारे, थाना प्रभारी, रेहटी