रेहटी की सडक़ों पर आरएएफ और पुलिस का ‘शक्ति प्रदर्शन

सीहोर। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बुधवार को रेहटी की सडक़ों पर खाकी का सख्त पहरा नजर आया। आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) की भोपाल इकाई और स्थानीय पुलिस बल ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान जवानों ने उन क्षेत्रों का विशेष रूप से निरीक्षण किया जो सांप्रदायिक या सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील माने जाते हैं।
आरएएफ की भोपाल इकाई जो कानून-व्यवस्था की दृष्टि से विशेष रूप से सीहोर जिले के लिए आवंटित की गई है, उसके इस भ्रमण का मुख्य लक्ष्य क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और संवेदनशीलता को समझना था। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में आयोजित इस मार्च का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करना और असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना था। भ्रमण के दौरान आरएएफ के अधिकारियों ने अपराध-संभावित स्थानों की जानकारी एकत्र की, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में प्रभावी कार्ययोजना बनाई जा सके।
इन मार्गों से गुजरा जवानों का कारवां
भारी सुरक्षा बल के साथ फ्लैग मार्च चकल्दी रोड से प्रारंभ हुआ, जो पुराना बस स्टैंड, नया गांव जोड़, जीरो पॉइंट, बगई मोहल्ला, हनुमान चौक, गांधी चौक और जामा मस्जिद जैसे व्यस्ततम क्षेत्रों से होते हुए गुजरा। इसके बाद जवानों ने चोपड़ा कॉलोनी और मंडी गेट चकल्दी जोड़ का भी भ्रमण किया। यह वही स्थान हैं जहां समय-समय पर बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम और धार्मिक आयोजन होते हैं।
अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस फ्लैग मार्च और एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी रेहटी, चौकी प्रभारी सलकनपुर सहित आरएएफ भोपाल इकाई के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में सशस्त्र बल मौजूद रहा। जवानों ने पैदल मार्च कर नागरिकों से संवाद भी किया और उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस और प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।



