
सीहोर। बुधनी से भैरूंदा के बीच में 47.3 किलोमीटर का नेशनल हाईवे 146बी का काम चल रहा है। बुधनी से शुरू हुआ काम अब रेहटी-भैरूंदा के बीच में तेज गति से चल रहा है। यहां पर ठेकेदार द्वारा सड़क पर पीली मिट्टी डाली गई है। पिछले दिनों अचानक आई बारिश से पीली मिट्टी के कारण सड़क दलदल में तब्दील हो गई। इस दौरान यहां से निकल रहे कई वाहन फंस गए। ट्रक, ट्राले सहित कई छोटे वाहन भी यहां पर फंस गए। हालांकि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के निर्देश के बाद ठेकेदार द्वारा दिनभर सड़क को दुरूस्त किया गया।
बुधनी से भैरूंदा के बीच में नेशनल हाईवे 146बी का काम तेज गति से चल रहा है। शेपर्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड भोपाल द्वारा इस नेशनल हाईवे को बनाया जा रहा है। कंपनी द्वारा यहां पर एक ठेकेदार को मिट्टी डालने का कार्य सौंपा गया है। ठेकेदार ने सड़क पर पीली मिट्टी डाल दी। पिछले दिनों आई अचानक बारिश से यह पीली मिट्टी पूरी तरह से दलदल में तब्दील हो गई। इसके कारण कलवाना, रमघड़ा से लेकर नंदगांव की अंबड़ नदी तक सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ हो गया। यहां पर कई वाहन फंस गए तो वहीं सड़क दलदल में तब्दील होने से लंबा जाम भी लग गया। कई वाहन घंटों तक जाम में फंसे रहे। दलदल में भी कई वाहन फंस गए, जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया।
बसों का बदला गया रूट-
रेहटी से भैरूंदा के बीच में चल रहे नेशनल हाईवे के कार्य के लिए डाली गई मिट्टी से कीचड़ मच गया। इसके चलते कई बसों ने अपना रूट बदल लिया। रेहटी से बसें चकल्दी होते हुए भैरूंदा पहुंची। इसी तरह कई वाहन रमघड़ा से सोयत होते हुए रेहटी तक पहुंचे। सबसे ज्यादा परेशानियां मोटरसाइकिल चालकों को आई। इसके अलावा कार, बड़े वाहन भी यहां पर फंसते रहे। कई घंटों तक लंबा जाम भी लग गया।
दिनभर किया सड़क को साफ-
दलदल में तब्दील हुई सड़क को कंपनी द्वारा दिनभर में साफ किया गया। सड़क से कीचड़ को हटाया गया। इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी। इस संबंध में नेशनल हाईवे की एसडीओ नीतू पटेल ने बताया कि सड़क पर पीली मिट्टी डाली गई थी, बारिश में कारण इससे कीचड़ मच गया। कंपनी एवं ठेकेदार को कीचड़ हटाने के लिए कहा गया है। अब मार्ग पर आवाजाही शुरू हो चुकी है।