Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

बारिश का कहर, जनजीवन गया है ठहर… नदी-नाले उफान पर, स्कूलों का अवकाश घोषित

सीहोर में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों एवं राजस्व अमले को अलर्ट रहने के निर्देश दिए

सीहोर। लगातार भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं, तो वहीं नर्मदा नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित रहने के लिए कहा है। इधर सीहोर जिले में भी भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। सीहोर की कोलांस नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कलेक्टर बालागुरु के ने सभी जिलेवासियों से बारिश में सुरक्षित रहने की अपील की है एवं नर्मदा किनारे बसे गांव में भी अलर्ट जारी करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अलर्ट रहे। कहीं भी जल भराव की जानकारी मिलते ही लोगों को सुरक्षित स्थान पर रेस्क्यू करें। सीहोर जिले में बीते 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक 8.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केंद्र सीहोर में 13.0, मिलीमीटर, श्यामपुर में 17.0, आष्टा में 5.0, जावर में 3.0, इछावर में 14.0, भैरूंदा में 1.0, बुधनी में 4.2, रेहटी में 7.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
भारी बारिश की चेतावनी –
अगले 24 घंटों में भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश (115.6 से 204.4 मिमी) होने की संभावना है। अगले 3 घंटों में आगर-मालवा, भोपाल, देवास, गुना, हरदा, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, शाजापुर, उज्जैन, विदिशा में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
1 जून से 28 जुलाई तक 559.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज –
जिले में 01 जून से 28 जुलाई को सुबह 8 बजे तक 559.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 547.1 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से 28 जुलाई 2025 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 507.8, मिलीमीटर, श्यामपुर में 541.1, आष्टा में 398.0, जावर में 365.0, इछावर में 511.3, भैरूंदा में 564.0, बुधनी में 809.6 तथा रेहटी में 775.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
कोलार का जल स्तर भी बढ़ा –
कोलार डेम का जलस्तर भी बढ़ रहा है, लेकिन अभी गेट खुलने की संभावना नहीं है। दरअसल कोलार डेम का पेट भरने वाले क्षेत्र में अभी ज्यादा बारिश नहीं हुई है। इसके चलते कोलार डैम का लेवल अभी उस स्तर पर नहीं पहुंचा है कि गेट खोलने की परिस्थितियां बने। हालांकि जल स्तर बढ़ रहा है। नर्मदा नदी का भी जल स्तर बढ़ रहा है।

कलेक्टर ने किया स्कूलों का अवकाश घोषित, की ये अपील – 

जिले में लगातार हो रही वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर बालागुरु के. के आदेशानुसार दिनांक 29 जुलाई 25 तथा 30 जुलाई 25 का जिले में संचालित सभी प्ले स्कूल, आंगनवाड़ी, शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। जो विद्यालय आज संचालित हो गए हैं, वे भी अभिभावकों को सूचित कर विद्यार्थियों को सुरक्षित घर भेजना सुनिश्चित करे। कलेक्टर बालागुरु के ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि लगातार हो रही वर्षा के कारण जिन पुल, पुलिया, रपटों के ऊपर पर पानी बह रहा हो, उन्हें पार नहीं करें। उन्होंने नागरिकों से यह भी अपील की है कि बहुत आवश्यक होने पर ही बाहर जाए तथा उन मार्गों से नहीं जाएं जिन मार्गों की नदी नालों पर बने पुलों के ऊपर पानी होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से बंद किया गया है। आवश्यक होने पर आवागमन के लिए सुरक्षित मार्गों का उपयोग करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Vad man ska Fantastiska och enkla recept på läcker Den bästa perioden för Hur man tar bort lim från Jästdegen Höjs 5 Gånger Denna Tillsats Hur man inser att Så här vattnar du rosor vid samma tid Safter och marinader: Kottet blir saftigt när Ector delar med När man ska gräva potatis 2025 enligt Månkalendern: endast Hur mycket du ska äga om dagen och hur