
आष्टा। नगर में लंबे समय के इंतजार के बाद अनुविभागीय कार्यालय भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। इसके पूर्व अनुविभागीय कार्यालय का काम तहसील भवन में चल रहा था। अलग से कोई अनुविभागीय अधिकारी के लिए भवन नहीं था और न ही उनकी कोर्ट थी, किंतु लंबे इंतजार के बाद स्थानीय विधायक एवं पूर्व तहसीलदार लाखन सिंह चौधरी के द्वारा किए गए प्रयासों से स्वीकृति मिली। इसके परिणाम स्वरूप तहसील कार्यालय के पीछे वाली भूमि पर भवन निर्माण हेतु विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय की अध्यक्षता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर के विशेष आतिथ्य में भूमि पूजन किया। विभाग द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत, सम्मान किया गया। अनुविभागीय अधिकारी आनंद सिंह राजावत में बताया कि उक्त भवन करीब एक करोड़ 31 लाख की लागत से निर्मित होगा, जो सर्व सुविधायुक्त रहेगा। इसमें मीटिंग हॉल, एसडीएम कोर्ट भी अलग से ही रहेगी। भवन निर्माण होने के पश्चात तहसील कार्यालय से हटकर अनुविभागीय कार्यालय अलग हो जाएगा, जिससे तहसील में अन्य अधिकारियों को बैठने की सुविधा मिल सकेगी।
ये रहे मौैजूद-
भूमि पूजन में विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर, दारा सिंह पटेल, अतुल शर्मा नगर मंडल अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष दीक्षा गुणवान, जावर नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह केशव, पर्यवेक्षक लक्ष्मण राणा सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। दूसरी ओर अनुविभाग के एसडीएम आनंद सिंह राजावत, तहसीलदार लाखन सिंह चौधरी, तहसीलदार अंकिता वाजपेई, नायब तहसीलदार अतुल शर्मा, नायब तहसीलदार सुनीता सिंह, मंडी सचिव राजेश साकेत, मंडी निरीक्षक राजेंद्र माहेश्वरी, गोविंद शर्मा, पण्ड्याजी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौैजूद रहे।