रेहटी। बिजली उपभोक्ताओं के बिजली के बडेÞ हुए बिलों सहित बिजली की अन्य समस्याओं को लेकर मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा रेहटी में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 148 उपभोक्ताओं ने बड़े हुए बिजली बिलों को लेकर अपनी शिकायतें दर्ज कराई। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुना एवं उनके बिजली बिलों के निराकरण के लिए प्रस्ताव बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों के पास भेजा है। अब जल्द ही इनका निराकरण किया जाएगा।
बिजली के बड़े हुए बिलों की लगातार शिकायतें आ रही थीं। इन शिकायतों के बाद सांसद रमाकांत भार्गव ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वे इन बिलों का निराकरण करे। इसके बाद बिजली कंपनी ने बिजली के बड़े हुए बिलों के निराकरण के लिए शिविरों का आयोजन किया। इस कड़ी में जहां एक अगस्त को शाहगंज तो, 2 अगस्त को डोबी, 4 अगस्त को जैत में शिविर लगाए गए तो वहीं 5 अगस्त को रेहटी में भी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय में लगाया गया। इस दौरान जेई एमडी उइके, जेई यदुराज उइके एवं असिस्टेंट सत्येंद्र गौर ने बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुना। बिलों की शिकायतें लेकर 148 उपभोक्ता पहुंचे थे।
8 अगस्त को चकल्दी में लगेगा शिविर-
बिजली बिलों के निराकरण के संबंध में अब 8 अगस्त को रेहटी तहसील की ग्राम पंचायत चकल्दी में भी शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर ग्राम पंचायत भवन में आयोजित होगा। इस दौरान उपभोक्ता अपने बिजली के बिलों की शिकायतें यहां दर्ज करा सकते हैं।
इनका कहना है-
बिजली के बढ़े हुए बिलों की लगातार शिकायतें आ रही थी। इसके बाद शिविर लगाने के निर्देश हुए थे। इसी कड़ी में शिविर लगाकर उपभोक्ताओं के बिजली बिलों की शिकायतें ली गर्इं हैं। इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर दे दिया गया है।
– एमडी उइके, जेई, मप्रमक्षेविवि कंपनी, रेहटी, जिला सीहोर