News

रेहटी कॉलेज में ‘राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस’ आयोजित, विद्यार्थियों को दिए बिजनेस और नवाचार के टिप्स

सीहोर। शासकीय महाविद्यालय रेहटी में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. अंजली गढ़वाल के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के भीतर उद्यमिता की भावना जगाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. अंजली गढ़वाल ने कहा कि स्टार्टअप आज के दौर की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पारंपरिक नौकरी के बजाय नए आइडिया पर काम करने के लिए प्रेरित किया। एनआईटीटीटीआर अहमदाबाद से प्रशिक्षित टीपीओ डॉ. पुनीत कुमार मालवी ने विद्यार्थियों को बिजनेस आइडिया, नवाचार, सरकारी फंडिंग और इनक्यूबेशन की तकनीकी जानकारियों से रूबरू कराया।
स्थानीय उद्यमियों ने साझा किए अनुभव
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि स्थानीय स्तर पर सफल स्टार्टअप चला रहे विशेषज्ञों ने भी अपने अनुभव साझा किए। एमपी ऑनलाइन के संचालक भीम चौहान ने अपने बिजनेस के उतार-चढ़ाव और सफलताओं की कहानी सुनाई। वहीं सौम्या राजपूत ने पापड़ उद्योग से जुड़ी बारीकियों की जानकारी दी।
नौकरी मांगने वाले नहीं, देने वाले बनें
कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ. दीपक रजने ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे केवल रोजगार मांगने वाले न बनें, बल्कि ऐसे उद्यमी बनें जो दूसरों को रोजगार प्रदान कर सकें। इस अवसर पर डॉ. भावना शर्मा, डॉ. प्रभा रघुवंशी और डॉ. मंजुलता नागरे सहित बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button