रेहटी महाविद्यालय: नियम नहीं, यहां चलती है मनमर्जी
- एसडीएम ने औचक निरीक्षण कर देखी थी स्थिति, कलेक्टर ने भी वेतन काटने के निर्देश दिए, फिर भी नहीं सुधरी स्थिति
रेहटी। सीहोर जिले की बुदनी विधानसभा स्थित शासकीय महाविद्यालय रेहटी का संचालन नियमों सेे नहीं होता है। यहां पर अब भी वही मनमर्जी का आलम है, जिसको लेकर एसडीएम बुदनी ने औचक निरीक्षण कर कॉलेज प्राचार्या एवं स्टॉफ कोे फटकार लगाई थी। एसडीएम के जांच ्प्रतिवेदन पर कलेक्टर द्वारा भी कॉलेज प्राचार्य सहित स्टॉफ का एक दिन का वेेतन काटने का निर्देेश दिया गया है, लेकिन उसके बाद भी महाविद्यालय में वही लेटलतीफी का सिलसिला जारी है। पिछले दिनों एव्हीबीपी द्वारा स्टाफ की लेटलतीफी को लेकर नारेबाजी की गई एवं एव्हीबीपी ने कॉलेज गेट पर ताला भी जड़ दिया। इसके बाद प्राचार्य डा. अंजली गढ़वाल सहित अन्य स्टाफ आया तोे उन्हें भी अंदर नहीं जानेे दिया।
सीहोर जिलेे की रेहटी तहसील मुख्यालय स्थित एकमात्र शासकीय महाविद्यालय इस समय कॉलेज प्राचार्य डा. अंजली गढ़वाल की हठधर्मिता का शिकार है। कालेज प्राचार्य एवं उनके साथ आने वाला स्टाफ अब भी लेटलतीफ कालेज पहुंच रहा है। इसके कारण यहां केे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा है। इसको लेकर कई बार एव्हीबीपी एवं यहां के छात्र-छात्राओें ने भी इसकी शिकायतेें की, लेेकिन इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं है।
एसडीएम ने लगाई थी फटकार, कलेक्टर ने भी दिए निर्देश-
शासकीय महाविद्यालय रेहटी की बार-बार शिकायत के बाद एसडीएम बुदनी राधेश्याम बघेल, रेहटी तहसीलदार केएल तिलवारी, नायब तहसीलदार जयपाल शाह उइके ने भी यहां का औचक निरीक्षण किया था। औचक निरीक्षण के दौरान प्राचार्य डा. अंजली गढ़वाल सहित अन्य स्टाफ नदारद मिला। तीन-चार अतिथि प्राध्यापक ही वहां मौजूद मिले। इसके बाद एसडीएम ने प्राचार्य डा. अंजली गढ़वाल सहित अन्य स्टाफ कोे फटकार भी लगाई थी। जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर ने भी एक दिन का वेतन काटनेे के निर्देेश दिए थे। टीएल बैैठक में भी कलेक्टर द्वारा कई बार लेटलतीफी को लेकर निर्देेश दिए गए, लेकिन रेहटी कालेज प्रबंधन पर इन निर्देशों एवं कार्रवाई का कोई असर नहीं हुआ। अब भी कालेेज लेट आनेे का सिलसिला जारी है।
एव्हीबीपी ने जड़ा कॉलेज गेट पर ताला-
पिछले दिनोें इसी लेटलतीफी एवं कालेज प्रबंधन की हठधर्मिता को लेकर एव्हीबीपी सहित कॉलेज छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बड़ी संख्या में एव्हीबीपी कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राओें ने 11 बजे के बाद कॉलेज गेट पर ताला जड़ दिया। इसकेे करीब आधा घंटे बाद कॉलेज प्राचार्य डा. अंजली गढ़वाल एवं उनके साथ आने वाला स्टॉफ जब पहुंचा तोे उन्हें भी अंदर नहीं जाने दिया गया।
1300 से अधिक हैं छात्र-छात्राएं-
रेहटी स्थित शासकीय महाविद्यालय में रेहटी नगर सहित आसपास के 100 से अधिक गांवोें के करीब 1300 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। यहां पर बुदनी तक के छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैैं। कालेज में बीएससी, बीकाम एवं बीए की कक्षाएं संचालित होती हैैं। कालेेज प्रबंधन की हठधर्मिता एवं लेटलतीफी के कारण यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओें की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।